भाजपा का मिशन-2022:प्रधानमंत्री, शाह और नड्डा की तिकड़ी फतेह करेगी यूपी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर-प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा बड़ी प्लानिंग कर रही है। पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति को दो हिस्सों में बांटा है। पहला चुनाव आचार संहिता से पहले सरकारी कार्यक्रमों के जरिए केंद्र के बड़े नेताओं का यूपी से कनेक्शन बनाएं रखना और दूसरा चुनाव के दौरान लागातार बड़ी छोटी और बड़ी रैलियों के जरिए जनता तक पहुंचना। इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को यूपी के अलीगढ़ और 26 सिंतबर को राजधानी लखनऊ आ रहे हैं। इतना ही नहीं पीएम इस बार दीपावली भी यूपी में ही मनाएंगे।

पीएम मोदी के सरकारी कार्यक्रमों में एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इतना ही नहीं यूपी में बन रहे मेडिकल कॉलेजों और जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्धाटन भी पीएम के हाथों होगा। इसके अलावा पार्टी अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम और रैलियों की रूपरेखा भी तय कर रही है।

पीएम मोदी का ‘मिशन यूपी’
प्रधानमंत्री का मिशन यूपी शुरू हो चुका है। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के बाद सितंबर महीने में ही 2 बार यूपी आ रहें है। 14 सिंतबर को वो अलीगढ़ आकर राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं। इसके अलावा 26 सितंबर को लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शहरी आवास विकास विभाग के इस मेगा इवेंट में पीएम लाभार्थियों से बात करेंगे। इसके बाद पीएम इस बार अयोध्या में मनाएं जाने वाले दीपोत्सव में भी शामिल होंगे।

इतना ही नहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात यूपी की जनता को देने के लिए भी पीएम को यूपी आना है। गंगा एक्प्रेस-वे का शिलान्यास, जेवर एयरपोर्ट, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जैसे योगी सरकार की योजनाओं के शिलान्यास और उद्धाटनों के जरिए मोदी यूपी से कनेक्ट रहेंगे। बीजेपी की पीएम मोदी का लोगों से कनेक्शन बनाए रखने की यह पहली रणनीति है।

शाह की रणनीति से इतिहास दोहराने की तैयारी
भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी है। धर्मेंद्र प्रधान को यूपी की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो असली रणनीति अमित शाह तैयार करेंगे। साल 2014 में यूपी में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत अमित शाह की रणनीति की वजह से मिली। 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार और 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के पीछे भी शाह की रणनीति ही मानी गई है। कहा जा रहा है कि इस बार भी पार्टी यूपी में जीत के लिए अमित शाह के फार्मूले पर काम करेगी। अमित शाह के भी यूपी दौरे के लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। यह होगी भाजपा की दूसरी रणनीति।

संगठन के जरिए घर-घर पहुंचेगी भाजपा
11 सितंबर को बूथ विजय अभियान के जरिए भाजपा यूपी के हर बूथ तक पहुंचने की प्लानिंग कर रही है। कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा ने अपने संगठन का दायरा बढ़ाकर इसे यूपी के हर परिवार के एक-एक सदस्य तक पहुंचाने का फैसला किया है। अगले 6 महीने में नड्डा के 6 दौरे प्रस्तावित हैं। इन दौरों में वो संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। पार्टी की प्लानिंग इस बार आबादी के लिहाज से छोटी जातियों के वोट बैंक को जोड़ने की है। इसके साथ ही महिला मोर्चा और बाकी फ्रंटल संगठनों के जरिए हर घर तक पहुंचना चाती है। भाजपा अगले 6 महीनों में महिलाओं और किसानों को साधने की रणनीति भी बना रही है। यह पार्टी की तीसरी रणनीति है।