अपहृत बेटी की FIR नहीं लिखने पर पिता ने लगाई फांसी; रिश्वतखोरी जिक्र वाले सुसाइड नोट को दरोगा ने फाड़ा

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक लापता बेटी के पिता ने पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध होकर सोमवार सुबह आत्महत्या कर ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें चौकी इंचार्ज पर अभद्रता व अपहृत बेटी को खोजने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगने का जिक्र है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों का विरोध भी झेलना पड़ा। आरोप है कि दरोगा ने सुसाइड नोट फाड़ दिया। इस पर लोग आक्रोशित हो गए और दरोगा को बंधक बना लिया। दरोगा से टकराव की जानकारी होने पर पहुंची टीम का घेराव कर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। फिलहाल गांव में तनाव है। SSP ने चौकी इंचार्ज को हटा दिया है।

8 अप्रैल को लापता हुई लड़की
दरअसल, आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की बेटी किसी युवक के साथ 8 अप्रैल को चली गई थी। इस संबंध में किसान ने एक युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए आंवला थाने की चौकी रामनगर में तहरीर दी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने FIR नहीं लिखी। सोमवार सुबह किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ।

जिसमें पीड़ित ने रामनगर चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक ने लिखा है कि चौकी इंचार्ज लड़की को ढूढ़ने के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है और नहीं देने की स्थिति में पुलिस चौकी से गाली देकर भगा रहा है। वह गरीब है। इतना रुपए उसके पास देने को नहीं है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। मृतक ने साफ तौर से अपनी मौत के लिए रामनगर चौकी इंचार्ज को जिम्मेदार बताया।

इस बात की जानकारी होने पर दरोगा मृतक के घर पहुंचा और सुसाइड नोट को फाड़ दिया। इससे ग्रामीण भड़क उठे और दरोगा को बंधक बना लिया। दरोगा को छुड़ाने के लिए और फोर्स पहुंची तो उन पर ग्रामीणों ने पथराव करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए। उनका उपचार कराया गया है। SP देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उनके समझाने पर लोग शांत हुए।

SSP बोले- जरा सी भी मिली सच्चाई तो होगी कठोर कार्रवाई

SSP रोहित सजवाण ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत लापरवाही के आरोप में रामनगर चौकी इंचार्ज को हटा दिया है। SSP ने बताया कि थाना आंवला थाना क्षेत्र में एक प्रकरण सामने आया है। जिसमें युवक युवती एक साथ 8 अप्रैल को कहीं चले गए थे। लड़की के पिता के द्वारा लड़के और उसके परिजनों पर IPC की धारा 363, 366 के तहत केस दर्ज कराया था। मामले की विवेचना चल रही थी।

इसी बीच आज सुबह लड़की के पिता ने आत्महत्या कर ली और मौके पर विवेचक पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने लापरवाही, हीलाहवाली और पैसा मांगने का आरोप लगाया गया और यह भी कहा गया लड़की के पिता ने इन्ही बातों से तंग होकर आत्महत्या की है। मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी पहुंचे हुए हैं। लड़की पक्ष को समझाया गया है। चौकी इंचार्ज पर लगे आरोपों के मद्देनजर उसे हटाया गया है। मामले में जरा भी आरोप सच्चे पाए गए तो विवेचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।