अमेरिकी राष्ट्रपति का बैलेंस बिगड़ा:बाइडेन विमान की सीढ़ियां चढ़ते हुए 3 बार फिसले

International

(www.arya-tv.com)अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने विमान एयरफोर्स वन की सीढ़िया चढ़ते वक्त 3 बार गिरे। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। वीडियो शुक्रवार का है। इसमें बाइडेन सीढ़ियां चढ़ते वक्त पहले 2 बार लड़खड़ाए, लेकिन तीसरी बार वे घुटनों के बल गिर पड़े। इसके बाद वे हाथ के सहारे उठे और रेलिंग पकड़कर विमान के अंदर गए।

बाइडेन अटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, तब यह वाकया हुआ। अटलांटा में उन्हें एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। घटना के बाद उनकी सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। 78 साल के बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं।

राष्ट्रपति पूरी तरह फिट: व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति 100% फिट हैं। सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने के सिवाय यह कुछ और नहीं था। उस वक्त हवा काफी तेज थी, शायद इसीलिए उनका बैंलेंस गड़बड़ा गया।

बाइडेन को न डायबिटीज और न ब्लड प्रेशर
बाइडेन के पर्सनल फिजिशियन रहे डॉ. केविन को’कॉनर ने दिसंबर 2019 को बाइडेन की हेल्थ रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक, बाइडेन न तो एल्कोहल लेते हैं और न ही तम्बाकू या इससे जुड़े उत्पाद। न वे डायबिटिक हैं और न ही हाई ब्लड प्रेशर उन्हें परेशान कर रहा है। वर्कआउट के सख्त रुटीन ने उनका वजन 80 किलो तक मेंटेन करके रखा है।