UPSC Prelims 2021 का पहला पेपर समाप्त, जानें कैसा रहा GS क्वेश्चन पेपर और पूछे गये प्रश्न

# ## Education

(www.arya-tv.com) UPSC Prelims 2021 Question Paper PDF & Answer Key: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 1 यानि जनरल स्टडीज (GS) का आयोजन आज, 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे किया गया। भले ही देश भर में कोरोना महामारी (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के मामलों के कमी हुई है और करोड़ों लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

लेकिन UPSC Prelims 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पहले पेपर के आयोजन के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर UPSC Prelims 2021 GS Paper के क्वेश्चन पेपर पीडीएफ, पूछे गये प्रश्नों और उनके विश्लेषण के साथ-साथ संभावित ‘आंसर की’ को देख सकते है, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

पूछे गये क्वेश्चन एनालिसिस/टॉपिक्स (उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर)

पॉलिटी से 15 प्रश्न थे (राइट टू प्राइवेसी, फंडामेंटल राइट्स, लीगल राइट्स से क्वेश्चन पूछे गये थे)

11-12 प्रश्न साइंस व टेक से थे

इन्वार्यमेंट से 10-15 प्रश्न थे

करेंट अफेयर्स से 10-12 प्रश्न थे

इकनॉमिक्स से 8-10 प्रश्न थे (आरबीआई गवर्नर से सम्बन्धित प्रश्न)

इतिहास से लगभग 10 प्रश्न पूछे गये थे (क्विट इंडिया मूवमेंट)

ज्योग्राफी में करेंट रिलेट करते हुए पूछे गये थे

परीक्षा में पूछे गये कुछ प्रश्न

भारतीय संविधान के अंतर्गत धन का केंद्रीयकरण किसका उल्लंघन करता है? (विकल्प – समता का अधिकार, राज्य की नीति निर्देशक तत्व, स्वातंत्र्य का अधिकार, कल्याण की अवधारण)।

भारत में सम्पत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है? (विकल्प- यह विधिक अधिकार है जो नागरिकों को प्राप्त है, यह विधिक अधिकार है जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है, यह मूल अधिकार है जो केवल नागरिकों को प्राप्त है, यह न तो मूल अधिकार है और न ही विधिक अधिकार।

भारतीय राज व्यवस्था में, निम्नलिखित में से कौन सी अनिवार्य विशेषता है, जो यह दर्शाती है कि उनका संघीय है (विकल्प- न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित है, संघ की विधायिका में संघटक इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, केंद्रीय मंत्रीमंडल में क्षेत्रीय पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं, मूल अधिकार न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं)

भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत ‘निजता का अधिकार’ संरक्षित है? (विकल्प – अनुच्छेद 15, अनुच्छेद 19, अनुच्छेद 21, अनुच्छेद 29)