पहले दिन की बैठक खत्म, जे पी नड्‌डा ने कहा-अपने अपने इलाकों में आशीर्वाद यात्रा निकालें

Lucknow

(www.arya-tv.com)​​​​​दिल्ली में यूपी BJP के सांसदों की बैठक खत्म हो गई है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी मौजूद थे। बैठक में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों से अपने अपने इलाके में आशीर्वाद यात्रा निकालने को कहा है। यह यात्रा हर गांव में जाएगी। सांसदों को खुली जीप में बैठकर यह यात्रा करने को कहा गया है। साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले जनता के बीच पूरी तैयारी से जाने की हिदायत दी गई है।

दिल्ली में हुई इस अहम बैठक में यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी शामिल हुए। बैठक में 39 से ज्यादा सांसद पहुंचे थे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक बैठक में मौजूद बड़े नेताओं ने सांसदों के साथ सरकार के कामकाज और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। दूसरे दौरे की बैठक कल होगी।

सात प्वाइंट में समझें सांसदों की बैठक में क्या हुआ

  • केंद्र में बने यूपी के नए केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि सत्र समाप्त होने के बाद वो यूपी का दौरा करेंगे।
  • सभी मंत्रियों को गांव-गांव जाने को कहा गया है।
  • सभी सांसदों को चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।
  • 16, 17 और 18 अगस्त को यूपी का करेंगे दौरा करेंगे नए मंत्री
  • बीजेपी 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाएगी।
  • यूपी के 80 हज़ार राशन विक्रेताओं से PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए करेंगे संवाद।
  • सांसदों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया है।

इससे पहले बुधवार के पूरे कार्यक्रम की मेजबानी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने की। बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राम शक्ल, फिरोजाबाद सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, सांसद विजय पाल सिंह तोमर और नोएडा से सांसद महेश शर्मा भी पहुंचे मीटिंग में मौजूद हैं। फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत और कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक भी मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

4 वर्षों के बाद पहली बार सांसदों से मुखातिब हुए CM

बताया जा रहा है कि 2017 में यूपी की बागडोर संभालने के बाद यह पहला मौका था, जब दिल्ली में योगी CM सीधे यूपी के सांसदों से मुखातिब हुए। बैठक का मकसद 2022 की रणनीति और उसमें सांसदों को भूमिका को लेकर है। बैठक में सांसदों से मुलाकात कर चुनाव के बारे में क्षेत्र का फीडबैक लिया गया और उनकी तरफ से प्राप्त सुझावों पर भी चर्चा हुई।

सासंदों को दिया जा सकता विधानसभा का प्रभार

चर्चा यह भी है कि दो दिवसीय बैठक के बाद सांसदों को अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। BJP के सभी 62 सांसदों को उनके संसदीय क्षेत्र के विधानसभा का प्रभारी भी बनाया जा सकता है। जिस तरह से सरकार ने अपने मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया है, उसी तरह अब सांसदों को भी विधानसभा के प्रभारी बनाया जायेगा। सांसदों की जिम्मेदारी अपने प्रभार वाले विधानसभा को जिताने की जिम्मेदारी होगी।