मेरठ में बीएड कॉलेज में छात्रों का हंगामा:कॉलेज प्रशासन पर लगाया प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली का आरोप

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) सरधना रोड स्थित कमला देवी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में बुधवार को छात्रों ने कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रैक्टिकल से पहले पैसे जमा करने को लेकर हंगामा कर दिया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर 35 सौ रुपए वसूल रहा है।

बुधवार को युवादल संरक्षक तरुण मलिक ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर वे कमला देवी विद्यापीठ कॉलेज पहुंचे थे। दरअसल बीएड का प्रैक्टिकल देने के लिए छात्र- छात्राएं कॉलेज पहुंचे थे। आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा उनसे अवैध रूप से 35 सौ रुपए प्रैक्टिकल के नाम पर ले रहे हैं। वहीं, प्रैक्टिकल के पैसे देने पर ही उन्हें परीक्षा में बैठाया जा रहा है।

जिन छात्रों ने पैसे नहीं दिए हैं, उनका प्रैक्टिकल नहीं कराया गया है। ऐसे लगभग 100 छात्र प्रैक्टिकल के लिए पहुंचे थे। पीड़ित छात्रों की शिकायत पर युवादल संरक्षक मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि हंगामा कर रहे छात्रों के लिए कॉलेज प्रशासन ने बंदूकधारी भी बुला लिए थे।

प्रबंधक बोले- आरोप बेबुनियाद
मामले में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार धीरज पांडे ने बताया कि अगर प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं तो यह बिल्कुल अवैध है। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस मामले में शिकायत आई तो जांच बैठाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि 35 सौ रुपए कॉलेज फीस के लिए जा रहे हैं प्रैक्टिकल के लिए नहीं लिए गए हैं। कॉलेज प्रबंधक अमित गिरि का कहना है कि हंगामा करने वालों में दलाल थे वह कॉलेज के छात्र नहीं थे लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।