उत्तर प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, इस दिन से और गिरेगा तापमान, जानें IMD का ताजा अपडेट

# ## Environment Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी में मौसम अब बदल रहा है और ठंड की दस्तक लोगों को सर्दी का अहसास कराने लगी है. न्यूनतम तापमान में कमी के बाद यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे और गिरावट होने की उम्मीद है. वहीं ग्रामीण और कुछ तटवर्ती जिलों में सुबह सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है.  नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में ठंड में इजाफा हो जाएगा. फिलहाल सुबह-शाम ठंड ने दस्तक दे दी है.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में यूपी के किसी भी जिले में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.जबकि न्यूनतम तापमान धीरे धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. हालांकि उसके बाद कुछ दिनों तक इसमें कोई बदलाव की आशंका नहीं है.

नहीं जारी की गई है कोई चेतावनी

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से यूपी के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. यानी किसी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. 18 अक्टूबर तक यूपी ग्रीन जोन में ही रहेगा

बताते चलें कि यूपी के गोरखपुर, लखनऊ,आगरा,वाराणसी,प्रयागराज,अयोध्या,बरेली,झांसी,मेरठ, मंडल में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है.जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.वहीं सबसे कम तापमान बिजनौर जिले के नजीमाबाद में दर्ज किया है.यहां न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.

दीवाली बाद बढ़ेगी ठंड


मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ तापमान में और गिरावट आएगी और ठंड भी बढ़ेगा. यह बदलाव यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो हिस्सों में दिखाई देगा.उस समय कई जिलों में कोहरा भी नजर आएगा.