(www.arya-tv.com) देश में यूपी सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने वाला राज्य बन गया है। स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार आयुष्मान के पात्र लोगों की पहचान कर कार्ड बना रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके।
आयुष्मान योजना के तहत मरीज पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड सरकारी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी मान्य है। आयुष्मान पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों में जाकर मरीज योजना का लाभ हासिल कर सकते हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि यूपी में अब तक 3.71 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
बीते दिनों आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। एक दिन में 6.42 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक दिन में 6.63 लाख कार्ड बनाए थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। आयुष्मान भव अभियान के सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इस अभियान को थमने नहीं देना है। सभी पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने अभियान से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत कैंसर, ह्दय, किडनी समेत दूसरी जटिल बीमारियों से पीड़ितों को बिना किसी रूकावट के इलाज मिल रहा है। सुविधाओं से युक्त अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना के साथ जोड़ा जाये ताकि मरीजों को घर के निकट इलाज मिल सके।