यूपी: जहरीला पदार्थ खाने से मां-बेटे की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बरहज क्षेत्र के कटइलवा गांव में बुधवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से रंगीता (32) पत्नी आनंद निषाद और उसके तीन बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें रंगीता देवी और उसके छह वर्षीय पुत्र शिवराज की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया है। दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, कटइलवा गांव निवासी रमाशंकर निषाद के पुत्र आनंद की पत्नी रंगीता बुधवार की शाम भोजन करने के बाद बच्चों के साथ कमरे में सोने चली गई। बताया जा रहा है कि करीब पौने बारह बजे घर में चीख-पुकार मच गया। जिसे सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

मां रंगीता व उसके बेटे जयराम (10), शिवराज (06) और रामराज (04) के मुंह से झाग निकल रहा था। शिवराज मां द्वारा किसी तीखा चीज पिलाने की बात कर रहा था। आनन-फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने रंगीता देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल पहुंचते ही शिवराज ने भी दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य बच्चों को भर्ती कराया गया। मां-बेटे की मौत से घर में चीख पुकार मच गई। वहीं इस घटना से गांव के लोग हतप्रभ हैं। इस संबंध में इंस्पेक्टर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मां-बेटे की मौत हो गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।