प्रयागराज में 3500 बकाएदारों को नोटिस के साथ काटे गए 740 कनेक्शन

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू होते ही बिजली विभाग ने भी बकाएदारों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बुधवार को जिले में 3500 बकाएदारों को नोटिस जारी की गई। वहीं 740 के कनेक्शन काटे गए। चेतावनी दी गई कि बिना बकाया भुगतान के लाइन जोडऩे पर एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बिजली विभाग के इस कड़े तेवर को देखते हुए लोग बिल जमा करने के लिए पहुंचने लगे हैं।

बिना भुगतान के लाइन जोडऩे पर दर्ज होगी एफआइआर

ओटीएस के तहत बकाएदारों से राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग ने सख्ती दिखाई है। सभी उपखंड के अधिकारियों ने बकाएदारों को नोटिस भेजनी शुरू कर दी है। इसमें दस हजार से ऊपर के बकाएदार शामिल हैं। नोटिस में कहा गया है कि वह अपने बकाए का भुगतान करें, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सभी उपखंडों में लाइनमैनों की टीम का गठन किया गया है।

बकाएदारों की सूची देकर उनके कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। दिनभर चले अभियान के दौरान 740 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इन सभी से कहा गया कि ओटीएस में पंजीकरण कराने पर कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि बुधवार को 3500 बकाएदारों को नोटिस जारी की गई है। इन सभी से कहा गया है कि ये ओटीएस का लाभ उठाएं, अन्यथा योजना समाप्त होने के बाद इनको सरचार्ज में छूट नहीं मिलेगी और पूरा भुगतान करना होगा। कई बार चेताने और योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के बाद भी बहुत से लोगों ने बिल नहीं जमा किया है।