छह साल की बच्ची को हुई खतरनाक बीमारी, इलाज के लिए चाहिए 22 करोड़ रुपये

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.ary-tv.com) शहर के घोषीपुरवा की रहने वाली छह साल की मासूम गरिमा उर्फ परी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप वन से जूझ रही है। एम्स के डॉक्टरों ने इलाज का खर्च 22 करोड़ रुपये बताया है। इसके बाद से परिजन इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आर्थिक सहयोग की मांग की है।

बुधवार को सांसद के प्रतिनिधि समरेंद्र  विक्रम सिंह शाहपुर के घोसीपुरवा में मुक्तिनाथ के घर पहुंचे। मुक्तिनाथ की साढ़े छह साल की बेटी गरिमा उर्फ परी इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक यह बीमारी 10 लाख लोगों में से एक को होती है। समरेंद्र सिंह ने परिजनों से बात करते हुए इलाज के सभी कागजात देखे और फिर सांसद को इसकी जानकारी दी।

सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि मुंबई की तीरा कामत की तरह गरिमा को भी मदद की जरूरत है। गरिमा के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन 22 करोड़ रुपये में आएंगे। उन्होंने इस रकम को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दिलाने की मांग की। समरेंद्र विक्रम सिंह सांसद से जल्द ही व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री से मिलकर गरिमा के मामले को उनके समक्ष रखेंगे।