आज गोरखपुर में आएंगे केंद्रीय मंत्री व सीएम योगी, विकास के कार्यों का करेंगे निरीक्षण

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर आएंगे। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री यहां हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

इस दौरान वे करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से दक्षिण कोरिया की तकनीक पर बनाए गए रबर डैम को भी देखेंगे। गोरखनाथ मंदिर में भोजन के बाद केंद्रीय मंत्री शाम चार बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में खाद कारखाने का लोकार्पण करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय उवर्रक मंत्री सुबह 9.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 10.30 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर वह 10:40 बजे खाद कारखाना के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां 10.45 से 12.15 बजे तक वह और मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद 12:30 बजे मीडिया कर्मियों से संवाद करेंगे। दोपहर 12:40 बजे वह गोरखनाथ मंदिर आ जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में भोजन करेंगे। केंद्रीय मंत्री दोपहर 3:15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट और फिर वहां से चार बजे दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे।

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे सर्किट हाउस के निकट स्थित ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचेंगे। वहां बड़ौदा यूपी बैंक के ऋण वितरण समारोह एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के केंद्रीय मंत्री के गोरखपुर आने के पहले ही यहां पहुंचने की उम्मीद है। बुधवार की देर शाम तक मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल नहीं जारी हुआ था, मगर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।