UP MLC Election: प्रयागराज में क्‍या सपा की वापसी होगी या फिर अन्‍य के सिर बंधेगा ताज

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) UP MLC Election Result 2022 उत्‍तर प्रदेश एमएलसी चुनाव 2022 की आज मतगणना हो रही है। इसके तहत इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव के मतों की गणना भी 12 अप्रैल को है। एमएलसी का चुनाव नौ अप्रैल को प्रयागराज और कौशांबी के 33 बूथों पर हुआ था। इस चुनाव में सपा से वासुदेव यादव और भाजपा से डा. केपी सिंह के बीच टक्कर थी। तीन प्रत्याशी निर्दलीय भी थे। इसमें 97.96 फीसद मतदान हुआ था। कुल 5104 वोटरों में पांच वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया था।

भाजपा के डा. केपी श्रीवास्‍तव व सपा के वासुदेव यादव पर टिकी निगाहें

मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। तहसील सदर के सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच 10 टेबल पर मतों की गणना शुरू हो रही है। इस चुनाव का नतीजा बताएगा कि जनप्रतिनिधियों में दलों की लोकप्रियता की कितनी है। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें थमी हुई हैं। दोपहर तक रुझान से स्पष्ट हो जाएगा कि सपा की वापसी हो रही है या ताज किसी और के सिर बंध रहा है। भाजपा के डा. केपी श्रीवास्‍तव व सपा के वासुदेव यादव पर लोगों की निगाह टिकी है।

मतणना में धांधली की सपाइयों ने जताई आशंका

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना होगी, लेकिन इसमें धांधली की आशंका है। उन्होंने निष्पक्ष तरीके से मतगणना कराने की मांग की है।