UP में MLC चुनाव:विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश विधान परिषद में रिजर्व शिक्षक विधायक कोटे की 11 सीटों पर हुए चुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। बीते एक दिसंबर यानी मंगलवार को भाजपा, सपा, शिक्षक संघ और निर्दलीयों को मिलाकर 199 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने मत पेटिकाओं में बंद किया था। 55.47% मतदान हुआ था। मतगणना के बाद अब नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक लखनऊ शिक्षक खण्ड से भाजपा के उम्मीदवार उमेश द्विवेदी जीत गए हैं। वहीं शिक्षक खंड चुनाव आगरा में निर्दलीय उम्मीदवार आकाश अग्रवाल की 2136 वोटों से जीत हासिल हुई है।

लखनऊ शिक्षक खंड एमएलसी क्षेत्र से भाजपा के उमेश द्विवेदी को 14 राउंड हुई मतगणना के बाद उमेश द्विवेदी को 6219 वोट मिले हैं। उन्होंने दूसरे नम्बर पर रहे महेंद्र नाथ राय को 3048 वोट से हराया है। महेंद्र नाथ राय को 3171 वोट मिले हैं।

लखनऊ में लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप

इससे पहले मतगणना के दौरान लखनऊ में एक प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने सत्ता के दुरुपयोग और प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्‍होंने मतगणना स्‍थल अराजकतत्‍वों की मौजूदगी का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे DM और अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया।

वाराणसी में सपा ने लगाया धांधली का आरोप

वाराणसी में दोपहर दो बजे सपा ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर करना शुरू किया तो भारी संख्या में सपा के लोग पहुंच गए और मतगणना स्थल पहाड़िया मंडी गेट पर धरना शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मतपेटी की सील टूटी है। बाक्स बदले जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से सत्ता पक्ष के साथ खड़ा है। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं धमकाया भी जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंडी गेट से हटाने को लेकर घेराबंदी शुरू कर दी है। इस बीच सपा नेता शालिनी यादव से वार्ता करने के लिए एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह मौके पर पहुंची हैं। एसीएम-2 महेंद्र श्रीवास्तव ने भी सपाइयों को शांत करने की कोशिश की।

कहां कितने उम्मीदवार?

आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16 उम्मीदवार, लखनऊ स्नातक खंड सीट पर कुल 24 उम्मीदवार, मेरठ स्नातक खंड सीट पर कुल 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

आगरा शिक्षक खंड सीट पर 16 उम्मीदवार है। बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर 15 उम्मीदवार हैं। गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर 16 उम्मीदवार तो लखनऊ खंड सीट पर 11 उम्मीदवार हैं। मेरठ खंड शिक्षक सीट पर 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड शिक्षक सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।