UP MLC Election 2022 : एमएलसी प्रत्‍याशियों के लिए ‘यही रात अंतिम यही रात भारी’, कल आएगा परिणाम

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मंगलवार को कल एमएलसी चुनाव का परिणाम आ रहा है। वाराणसी सहित गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़ जिले में मतगणना सुबह से शुरू होगी और उम्‍मीद है कि दोपहर तक परिणाम भी आ जाएगा। इस बाबत कौन बनेगा एमएलसी का संशय भी खत्‍म हो जाएगा। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। विभिन्‍न टेबलों पर वोटों की गिनती की जाएगी। आजमगढ़ में सर्वाधिक पांच उम्‍मीदवार हैं तो वाराणसी और जौनपुर में तीन तीन के अलावा गाजीपुर में दो उम्‍मीदवार आमने सामने हैं।

वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। पहड़िया मंडी  में निर्धारित मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन से पूर्ण कर लिए जाने का दावा किया गया है। मतगणना के लिए आठ टेबल लगेंगे। आरओ का टेबल अलग होगा। एक एक टेबल पर माइक्रो आब्जर्बर समेत चार गणना कर्मियों की तैनाती होगी। एक राउंड में आठ बैलेट बॉक्स के वोटों की गिनती हो सकेगी। इस चुनाव में वाराणसी में 11 बूथ, चंदोली में नौ, भदोही में छह बूथ बनाए गए थे।

इस तरह कुल 26 बूथो पर वोट पड़े थे। इन 26 बूथों पर कुल वोटरों की संख्या 4949 रही। इसमे से 98 फीसद यानी 4876 वोट पड़े हैं। इस तरह से चार राउंड में वोटो की गिनती पूरी हो जाएगी। दोपहर तीन बजे तक परिणाम सामने आने की बात है। दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां खासकर भाजपा, सपा की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है। लेकिन मजे की बात है कि दोनों पार्टियां निर्दल प्रत्याशी से चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं । निर्दल प्रत्याशी की तौर पर इस चुनाव में चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व विधायक अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं।