यूपी सरकार ने दी सलाह, बुंदेलखंड के सभी जिले टिड्डी दल से सतर्क रहें

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के सभी जिलों को टिड्डी दल के हमले से सावधान रहने की सलाह जारी की है। कहा गया है कि हालांकि प्रदेश के अन्य जिलों में टिड्डी दलों के हमले की कोई सूचना नहीं है, फिर मध्य प्रदेश से लगे सीमावर्ती जिलों में बार-बार टिड्डियों के आवागमन को देखते हुए झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर को सावधान रहने की जरूरत है।

शुक्रवार को जारी इस एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि झांसी जिले के विकास खण्ड गुरसराय के ग्राम बरोटा, इमलोटा में एक टिड्डी दल उड़ान पर है। एक अन्य टिड्डी दल महोबा जिले के विकास खण्ड कबरई के ग्राम इमलिया में उड़ान पर है। जिसकी निगरानी कृषि विभाग की टीम कर रही है।

एक टिड्डी दल मध्य प्रदेश के शिवपुरी से ललितपुर के ग्राम खांदीग्राम, तालबेहट नगर, कंदारी कला में दाखिल हुआ था जो फिर से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ चला गया।  शुक्रवार को दोपहर बांदा के ग्राम रसौली व चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र अमचुर नेरूआ, टिकरिया में टिड्डी दल देखे गये जो स्थानीय निवासियों और किसानों के शोर मचाने पर प्रदेश की सीमा पार कर सतना मध्य प्रदेश के जंगलों की तरफ चले गए।