आगरा में भी यूपी बोर्ड 12 वीं की अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित, जानें कहा हुआ था पेपर लीक

Agra Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इंटरमीडिएट की बुधवार को दूसरी पाली में होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले निरस्त कर दी गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने आगरा समेत प्रदेश के 24 जिलों को निर्देश देकर इस परीक्षा को निरस्त करा दिया। केंद्रों पर पहुंचे विद्यार्थियों को जैसे ही परीक्षा निरस्त होने की जानकारी मिली, तो उनकी खुशी काफूर हो गई और वह आने वाले दिनों में होने वाली इस परीक्षा को लेकर चिंतित नजर आए।

परीक्षा देने पहुंचें विद्यार्थी परीक्षा निरस्त होने के कारण बेहद निराश दिखे। उनका कहना था कि एक तरफ परीक्षा नकल विहीन कराने की बात कही जाती है और दूसरी तरफ पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे हैं, इससे अपनी मेहनत से पढ़ने वाले विद्यार्थी प्रभावित होते हैं। हमने पेपर के लिए अच्छी मेहनत की थी। उम्मीद थी इसमें अच्छे अंक मिलते। लेकिन अब परीक्षा निरस्त होने के बाद जाने कब होगी और कैसा पेपर आएगा, नहीं पता। पिछले अनुभव के आधार पर कुछ विद्यार्थियों का कहना था अब पेपर मुश्किल आने की आशंका है, इससे हमें नए सिरे से मेहनत करनी होगी।

आगरा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी नए और पुराने पाठ्यक्रम की परीक्षा सभी 180 केंद्रों पर थी, जिसमें 50922 विद्यार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होनी थी इसलिए समय से कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक केंद्रों पर पहुंच गए थे।लेकिन करीब एक बजे केंद्र व्यवस्थापकों को वाट्सएप पर सूचना मिली कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। ऐसे में आनन-फानन में केंद्र व्यवस्थापकों ने केंद्र के गेट पर परीक्षा निरस्त होने का नोटिस लगाकर विद्यार्थियों को समझाकर वापस लौटाया।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश जारी कर बताया है किबुधवार को दूसरी पाली में होने वाली इंटर अंग्रेजी विषय की सीरीज 316ई डी और ई आइ के प्रश्न-पत्र के लीक होने की आशंका है, इसे देखते हुए प्रदेश के 24 जिलों में उक्त सीरीज के लीक प्रश्न-पत्र के वितरण के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई है। 24 जिलों को छोड़कर शेष जिलों में द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय जबकि प्रदेश में हाईस्कूल सिलाई की परीक्षा यथावत होगी। आगे होने वाली परीक्षा भी अपने निर्धारित समय पर होंगी। वहीं निरस्त परीक्षा शीघ्र ही तिथि घोषित कर कराया जाएगा।