अमेठी के जवान ने किया सुसाइड:पत्नी को पति की मौत पर संदेह

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में अमेठी के रहने वाले BSF की चौथी बटालियन के जवान प्रदीप शुक्ला ने शुक्रवार की देर शाम छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा स्थित कैंप में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। रविवार को जवान प्रदीप का शव उनके पैतृक गांव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को प्रदीप द्वारा सुसाइड किए जाने की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

पत्नी का कहना है कि शुक्रवार को दिन 11:30 बजे वीडियो कॉलिंग के जरिए उसकी पति से आखरी बार बात हुई थी, तब प्रदीप बेहद खुश थे। शाम 7 बजे के बाद फोन कर उसे पति की मौत की सूचना दी गई। पत्नी का कहना है कि उसे न्याय मिले नहीं तो उसे व उसके बच्चों को मार दिया जाए।

मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमरा गांव निवासी जवान प्रदीप शुक्ला सेना में तैनात थे। सेना के अधिकारियों के की मानें तो जवान ने अपनी खुद की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आज जवान का पार्थिव शरीर जब कुटमरा गांव पहुंचा तो उसके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया।

परिजनों को समझाने पहुंचे योगी के मंत्री

सेना के अधिकारियों ने मृत जवान का अंतिम संस्कार कराने की कोशिश की। लेकिन परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी नहीं हो हुए। उनका कहना है कि जब तक प्रदीप शुक्ला को शहीद का दर्जा नहीं दिया जाएगा, तब तक अंतिम संस्कार हम नहीं करेंगे। इस बात की सूचना जैसे ही अमेठी प्रशासन को मिली आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और राज्यमंत्री सुरेश पासी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की। लेकिन परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हैं।