कौशलेन्द्र द्विवेदी के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ने वोट देने की अपील की

Lucknow
  • कौशलेन्द्र द्विवेदी के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ने वोट देने की अपील की

(www.arya-tv.com)विद्यावती द्वितीय के भाजपा पार्षद प्रत्याशी कौशलेन्द्र द्विवेदी के पक्ष में केन्द्र में मंत्री और मोहनलालगंज के सांसाद कौशल किशोर ने क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में सभा का संबोधित किया। मंत्री और सांसद कौशल किशोर ने क्षेत्र की जनता से कहा कि कौशलेन्द्र द्विवेदी ने अपने वार्ड में चहुमुखी विकास किया है और क्षेत्र की जनता की समस्याओं के​ लिए हमेशा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कौशलेन्द्र द्वारा अपने वार्ड की समस्याओं की अपना समझ कर कार्य किया है तो जनता को चाहिए कि उन्हें भी अपना समझ कर पिछले की तुलना में 3 गुने से ज्यादा मतों से विजयी बनाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के हितों में कोरोना काल में मुफ्त राशन दिया गया इसके साथ ही सभी सार्व​जनिक स्थानों पर कौशलेन्द्र द्वारा शौचालय का निर्माण, बच्चों के खेलने के लिए पार्क का निर्माण, सड़कों का निर्माण के साथ ही पानी की पाइन पालनों आदि के साथ क्षेत्र के लिए हमेशा सकारात्मक सोच से काम किया। इसको देखते हुए कौशलेन्द्र द्विवेदी को पिछली की तुलना में तीन गुने से विजयी बनाना है।

अपने संबोधन में कौशलेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि वार्ड के सभी लोगों ने उन्हें हमेशा अपने घर का सदस्य माना है। उन्होंने विकास के मुद्दे पर जनता से उन्हें दुबारा जिताने की अपील की है। कौशलेन्द्र के समर्थन में अवध व्यापार मंडल और भाजपा के पदाधिकारियों में हेमंत पांडे, सौरभ सिंह, अरविंद चौबे, मनीष अवस्थी, नामित पार्षद सर्वजीत सिंह, दुर्गेश शुक्ला, संजय पांडे, विमल सिंह, अभिषेक सिंह, पवन जंगी, सिद्धार्थ, अमृता वर्मा, दीपा त्रिवेदी, नीता दीक्षित, स्वाति सिंह, पी.के.शर्मा स्वच्छ भारत मिशन समिति उपाध्यक्ष आदि के साथ क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।

कौशलेन्द्र द्विवेदी के पक्ष में कौशल किशोर की सभा में उपस्थित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक