भुगतान न होने से ठीकेदार नाराज, नगर निगम और बिजली निगम में हंगामा,जानिए क्या है मामला

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) काम का भुगतान करने की मांग को लेकर ठीकेदारों ने बिजली निगम और नगर निगम में हंगामा किया। बिजली निगम में ठीकेदारों ने मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह का घेराव किया। नगर निगम में ठीकेदारों ने महापौर सीताराम जायसवाल से मुलाकात की। महापौर ने डीएम और नगर आयुक्त से बात कर जल्द भुगतान को कहा है।

महापौर ने दिया आश्वासन

नगर निगम के ठीकेदारों ने निर्माण विभाग, जलकल और बिजली विभाग से जुड़े कार्यों का बकाया न मिलने पर हंगामा किया। महापौर सीताराम जायसवाल से ठीकेदारों ने बताया कि नगर निगम पर करीब 40 करोड़ रुपये का बकाया है।

इस संबंध में कई बार भुगतान का आश्‍वासन मिला है, बावजूद इसके अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। महापौर ने कहा कि ठीकेदारों का जल्द भुगतान कराया जाएगा। डीएम और नगर आयुक्त से बात कर ली गई है।

इससे पहले सहायक अभियंता कार्यालय में भुगतान को लेकर ठीकेदारों में आपस में ही नोकझोंक हो गई। किसी तरह लोगों ने ठीकेदारों को शांत कराया।

बिजली निगम में 27 करोड़ बकाया

बिजली निगम के ठीकेदारों ने मुख्य अभियंता को बताया कि 27 करोड़ का काम कराने के बाद अब तक भुगतान नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि अफसर बिल भी सत्यापित नहीं कर रहे हैं। मुख्य अभियंता ने 24 घंटे का समय मांगा है।

विद्युत ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बब्बू खान ने कहा कि अफसर बिल फर्जी बता रहे हैं। यदि बिल फर्जी हैं तो सत्यापित करने वाले अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंताओं और लिपिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाए।

इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश शुक्ल, मनीष मिश्र, राजेश सिंह, श्याम कुमार, लक्की, राहुल चौधरी, पंकज शुक्ला, गोपाल सिंह, अभय त्रिपाठी, विनोद सिंह, अकरम खान, परशुराम जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, अजय ओझा आदि मौजूद रहे।