स्कूल-स्कूल जाकर कोरोना से बचाव का तरीका बता रही विशेषज्ञों की टीम, जानिए क्या है माध्यम

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र और वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला की विशेषज्ञों की टीम ने स्कूल-स्कूल जाकर कोविड कथा सुनाकर बच्‍चों के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य शुरू किया है।

इस क्रम मेंं विशेषज्ञ की टीम परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कालेजों तक पहुंच रही है। टीम में विशेषज्ञ के तौर पर शामिल डाक्टर और वैज्ञानिक ब’चों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से तैयार की गई बुकलेट ‘कोविड कथा का वितरण कर रहे हैं और व्याख्यान से उन्हेें कोरोना से बचाव के लिए सचेत कर रहे हैं।

इस तरह से दे रहे जानकारी

विशेषज्ञ बच्‍चों को बता रहे हैं कि कोविड-19 एक ऐसा वायरस है, जो अपने आकार व स्वरूप को समय समय पर बदलता रहता है। डीएनए और आरएनए में परिवर्तन होने से अलग-अलग आकार में यह लोगों में संक्रमण फैला रहा है। इसका आज मास्क और दो गज की दूरी जरूरी है।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को जो वैक्सीन दी जा रही है, आमजनमानस तक उसके पहुंचने में वक्त लगेगा। ऐसे में सतर्कता ही बचाव का उपाय है। टीम में इलाहाबाद की एक नुक्कड़ नाटक और कठपुतली टीम भी है, जो खेल-खेल में बच्‍चों को जागरूक कर रही है। यह टीम कोरोना से बचाव की जानकारी के लिए तैयार किए गए पोस्टर भी बच्‍चों में बांट रही है।

इस दौरान बच्‍चों में बच्‍चों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। नक्षत्रशाला के वेद प्रकाश पांडेय, सुरेश कुमार, अशोक मिश्रा, इजहार अली, सहीर हसन, गंगाराम चौहान सहयोगी के तौर पर टीम में शामिल हैं। नेतृत्व केंद्र और नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय कर रहे हैं।

दिखाया जा रहा कठपुतली और नुक्कड़ नाटक

गोरखपुर के क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय के अनुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देश पर कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। स्कूल के बच्‍चों के माध्यम से विभाग का जागरूकता संदेश घर-घर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ब’चों तक संदेश आसानी से पहुंचे, इसके लिए कठपुतली और नुक्कड़ नाटक भी दिखाया जा रहा है।