वाराणसी-छत्तीसगढ़ मार्ग पर सोनभद्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत और एक व्यक्ति घायल

UP Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) जाग बभनी थाना क्षेत्र के परसा टोला में शनिवार की सुबह करीब सात बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया है। कार सूरजपुर छत्तीसगढ़ से आ रही थी।

वाराणसी छत्तीसगढ़ मार्ग पर स्थित परसा टोला थाना बभनी में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी लोग थाना बभनी के ग्राम राजा सगाई में होली संबंधी पूजा के लिए जा रहे थे। हादसे में कार सवार मानमती दुबे (70) पत्नी केशव प्रसाद दुबे, देव रूपी दुबे (55) पत्नी उपेंद्र दुबे व नवीन दुबे (24) पुत्र उपेंद्र दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल उपेंद्र दुबे (56) पुत्र केशव प्रसाद दुबे को सीएचसी बभनी से प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ ले गया।

आटो की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घाय

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गुरुवल गांव में आटो की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवल निवासी गोविंद (22) पुत्र रामबाबू को उसके स्वजन एंबुलेंस की मदद से घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया। बताया कि सुबह गोविंद सब्जी लेने के लिए घोरावल के खुटहां सब्जी मंडी में गया था। बाइक से सब्जी लेकर घर वापस लौटते समय गुरुवल गांव में ही विपरीत दिशा से आ रही आटो की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वे लोग पहुंचे और एंबुलेंस द्वारा घोरावल सीएचसी में गोविंद को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक गोविंद का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।