उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई पूरी:फैसला 28 को

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व रखा है। स्पेशल कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी। उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सजा मिलना लगभग तय माना जा रहा है।

उमेश पाल का साल 2006 में हुआ था अपहरण
बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार का 2006 में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने अपहरण करा लिया था। उमेश पाल को अपने पक्ष में गवाही देने के लिए मारा-पीटा गया था। पक्ष में गवाही न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। गवाही न देने के लिए उमेश पाल से जबरन हलफनामा ले लिया गया था। उमेश पाल ने 2007 में अपने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ ये केस दर्ज कराया गया था। तभी से यह केस चल रहा है। उमेश पाल इसकी जोरदार और नियमित पैरवी कर रहे थे।

उमेश पाल की हत्या से पहले हो चुकी थी गवाही
अपहरण के मुकदमे की पैरवी से लौटते समय 24 फरवरी को उमेश पाल की उनके घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 मार्च तक केस की सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था। हत्या से पहले इस केस में उमेश पाल की गवाही हो चुकी थी। बचाव पक्ष का बयान दर्ज होना था। अब बचाव पक्ष की भी कोर्ट ने दलीलें सुन ली हैं। इसी आधार पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को इस केस में सजा मिलना लगभग तय माना जा रहा है।