मां की हत्या, बाप पहुंचा जेल…अनाथ हुईं 2 बेटियां:मेरठ में पति ने पत्नी-बेटी की हत्या की

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में गंगनहर में डूबकर मां-बेटी की मौत मामले की पुलिस जांच हुई तो ये हादसा नहीं हत्या निकला। पति आशीष ने ही 12 साल छोटी लड़की से शादी करने के चक्कर में पत्नी, बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने बेटी, बीवी के हत्यारोपी आशीष को जेल भेज दिया है। आशीष के माता-पिता को भी पुलिस खोज रही है। परिवार उजड़ गया, लेकिन अब आशीष की उन दोनों बेटियों को कौन पालेगा जो पलभर में अनाथ हो गईं। इन बच्चियों को रखने के लिए अब कोई तैयार नहीं है।

10 साल पहले हुई थी शादी
आशीष की 10 साल पहले 2013 में बागपत की ज्योति से अरेंज मैरिज हुई थी। दोनों के 3 बेटियां हुईं। अविका, अवनी और भव्या। 2 साल की भव्या को आशीष ने पत्नी ज्योति के साथ ही मार डाला। लाश को गंगनहर में बहा दिया। आशीष की प्लानिंग अवनी और अविका को भी मारकर रास्ते से हटाने की थी। इसमें वो सफल नहीं हो सका। दोनों बेटियां सुरक्षित बच गईं।

बच्चियों को पालने वाला कोई नहीं बचा
अब अवनी, अविका के सामने जिंदगी का संकट खड़ा हो गया। महज 6 और 4 साल की उम्र की ये बच्चियां अब किसके सहारे जिएंगी। हत्यारोपी पिता ने इन बच्चियों की मां को मौत के घाट उतार दिया। खुद जेल चला गया। वहीं आशीष के बुजुर्ग माता-पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। पुलिस उन्हें भी खोज रही है। जिस दिन दोनों बुजुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़े, जेल जाएंगे। आशीष इकलौता बेटा था। घर में कोई भाई नहीं होने के कारण ये दोनों बच्चियां अब किसके सहारे जिएंगी।

रिश्तेदार भी इन्हें रखने को राजी नहीं
दोनों बच्चियों को रखने के लिए परिवार का कोई भी शख्स तैयार नहीं हैं। ननिहाल पक्ष ने भी इन दोनों बेटियों को रखने से इनकार कर दिया। ननिहाल पक्ष ने पुलिस के सामने साफ तौर पर कहा कि वो इन बच्चियों को नहीं रखेंगे। अगर ये बच्चियां लड़का होती तो रिश्तेदार भी इन्हें रख लेते। पुलिस ने फिलहाल दोनों बच्चियों को रिश्तेदारों के यहां रखा है। जल्द ही तय होगा कि बच्चियों को किसके पास छोड़ा जाए, इनकी देखभाल कौन करेगा।