कौशांबी में दो बाइक के भिड़ंत से गई दो युवको की जान

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) कौशांबी और प्रतापगढ़ में सड़कों में दो युवकों की मौत व तीन जख्‍मी हुए। कौशांबी के कोखराज थाना इलाके में बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई जबकि दो लोग जख्‍मी हो गए। बाद में जिला अस्‍पताल में एक और युवक ने भी दम तोड़ दिया। वहीं प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली के लीलापुर पुलिस चौकी प्रभारी और एक सिपाही सड़क हादसे में जख्‍मी हो गए।

तीन घंटे तड़पता रहा युवक हुई मौत, डाक्टर देखते रहे तमाशा

सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कौशांबी जनपद में कोखराज थाना के मितुवापुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो दो लोग जख्‍मी हो गए। आसपास के जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहां पहुंची पुलिस ने शव कब्‍जे में ले लिया जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जिला अस्‍पताल में दूसरे युवक की भी मौत हो गई। मरने वालों में आकाश कुमार था।

नंदलाल का 22 वर्षीय पुत्र आकाश पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के काजीपुर का रहने वाला था। गंभीर रूप से जख्‍मी मोहम्मद छप्पन पुत्र मसुरुद्दीन निवासी मितुवापुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल दीपू पुत्र कामता निवासी मनौरी हैं। प्रतापगढ़ में लालगंज कोतवाली के लीलापुर पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिह व आरक्षी सुरेंद्र प्रसाद सोमवार की रात सड़क हादसे में जख्‍मी हो गए। वह दोनों चौकी क्षेत्र के तेलियाही गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर बाइक से जा रहे थे।

वाराणसी में कुछ राहत 12 कोरोना संक्रमित मरीज हुए डिस्चार्ज, और दो में हुई पुष्टि

हाईवे पर घरौरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्‍कर मार दी। उनके पीछे बाइक से आ रहे लीलापुर पुलिस चौकी के अन्य आरक्षियों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने प्रयागराज के अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रतापगढ़ जनपद में लालगंज कोतवाली के शीतलमउ निवासी व स्‍कूल प्रबंधक मंगलेश सिंह के पुत्र नंदन (16) की सोमवार की देर रात घर के कूलर में उतरे करंट की जद में आने से मौत हो गई। घटना से परिजन बदहवाश हैं।