एलन मस्क की परेशानियां बढ़ीं:ट्विटर के दिवालिया होने की आशंका जताई, सीनियर ऑफिसर्स के लगातार इस्तीफों से डर बढ़ा

# ## Technology

(www.arya-tv.com)  ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दिवालिया होने की आशंका जताई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी के दिवालिया होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

मस्क ने 2 हफ्ते पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इस डील के बाद क्रेडिट एक्सपर्ट्स ने तभी कह दिया था कि इस महंगे सौदे का ट्विटर की फाइनेंशियल कंडीशन पर सीधा असर होने वाला है।

ट्विटर के 2 बड़े एग्जीक्यूटिव्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया
मामले से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के 2 बड़े एग्जीक्यूटिव्स योएल रोथ और रॉबिन व्हीलर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ली किसनेर ने ट्वीट करके बताया था कि वे अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं।

चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डैमिन किरान और चीफ कंप्लायंस ऑफिसर मैरिएन फोगार्टी भी रिजाइन कर चुके हैं। इन इस्तीफों ने ट्विटर की खराब फाइनेंशियल कंडीशन की ओर इशारा किया है।

कंपनी को अगले साल अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है: मस्क
अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन का कहना है कि प्राइवेसी और कंप्लायंस ऑफिसर के इस्तीफे के बाद वह ट्विटर पर नजर रखे हुए हैं। इन इस्तीफों ने ट्विटर को रेगुलेटरी ऑर्डर के उल्लंघन के जोखिम में डाल दिया है। गुरुवार को ट्विटर कर्मचारियों के साथ मस्क की पहली मीटिंग हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने खुद इस मीटिंग के दौरान कहा कि कंपनी को अगले साल अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है। हालांकि, ट्विटर की ओर से संभावित दिवालियेपन, FTC वार्निंग या इस्तीफों को लेकर पूछे गए सवाल पर कोई जवाब नहीं आया है।

ट्विटर को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा
27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने कई बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने बड़े अधिकारियों से लेकर अन्य कई कर्मचारियों को कंपन से बाहर कर दिया है। अब मस्क का कहना है कि जैसे ही मैंने कंपनी की कमान संभाली एडवरटाइजर्स ने साथ देने के बजाय छोड़कर जाना सही समझा। इस वजह से ट्विटर को हर दिन 4 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा है।