जड़ से खत्म होगी टीवी की बिमारी, ओपीडी में पांच फीसदी हो सकती है जांच

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले पांच फीसदी मरीजों की टीबी जांच होगी। जिले के सभी चिकित्सक हर ओपीडी से क्षय रोग के संभावित लक्षणों वाले पांच प्रतिशत मरीजों को टीबी की जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर करेंगे। इसकी जांच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क होगी।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के 100 मरीजों में तीन से पांच मरीज अधिकतम टीबी के मिल रहे हैं। यही वजह है कि अब यह फैसला लिया गया है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों में पांच फीसदी की टीबी जांच कराई जाएगी।

यह ऐसे मरीज होंगे जिनमें टीबी के संभावित लक्षण होंगे। इन लक्षणों में दो सप्ताह या अधिक समय तक खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम को हल्का बुखार आना, वजन कम होना और भूख न लगना टीबी के सामान्य लक्षण हैं।

बताया कि टीबी के मरीज की बिना जांच करवाए दवा चलाना अपराध की श्रेणी में आता है और इसके लिए छह महीने की सजा व जुर्माने का प्रावधान है। इसलिए अगर टीबी के मरीज मिलते हैं तो इसकी सूचना विभाग को जरूर दें।