सिनेमा संचालकों के मन में जागी उम्मीद, 11 मार्च से सिनेमाघरों में लौट सकती है रौनक

Gorakhpur Zone

गोरखपुर(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े सिनेमाघरों में मार्च माह से सब कुछ पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इसकी वजह यह है कि इस माह बड़े स्टारकॉस्ट की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा होली के मद्देनजर एक साथ कई बड़ी फिल्में भी रिलीज होंगी। ऐसे में सिनेमा संचालकों ने यह उम्मीद जताई है कि पहले की तरह दर्शक सिनेमा घरों की ओर रुख जरूर करेंगे।

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी से पहले जहां प्रतिदिन दो हजार के आसपास एडी और ओरियन मॉल में टिकटों की बुकिंग हो जाती थी। वहीं अब यह संख्या महज 100 के आसपास ही रह गई है। कोरोना का खौफ जब कम हुआ तो सिनेमाघर किसी तरह खुल गए, लेकिन अच्छी फिल्मों के रिलीज न होने की वजह से दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। लेकिन, अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होते जा रहा है तो बड़े स्टारकॉस्ट की फिल्में भी मार्च महीने में रिलीज होने को तैयार हैं। इससे सिनेमा संचालकों को उम्मीदें भी ज्यादा हैं।

इस महीने फिल्म पगलेट, बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर की जोड़ी जल्द ही फिल्म कोई जाने ना में नजर आने वाली है। इसके अलावा जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा, बाहुबली में विलेन के किरदार से चर्चा में आए राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट की ब्लॉकबस्टर मूवी हाथी मेरे साथी, साइना नेहवाल की बॉयोपिक, सुपर स्टार अजय देवगन की आरआरआर जैसी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

11 मार्च के बाद बड़े स्टारकॉस्ट की कई फिल्में आनेवाली हैं। ऐसे में उम्मीद जगी है कि दर्शक सिनेमाघरों की ओर रुख जरूर करेंगे। ओरियन मॉल के निदेशक नीरज दास ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शकों की पूरी सुरक्षा के साथ शो चलाए जाएंगे। इसकी तैयारी भी कर ली गई है।