शीजान की बहन के बेहद करीब थीं तुनिषा:तीन हफ्ते पहले फलक नाज के साथ फोटो पोस्ट की

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) तुनिषा शर्मा ने बीते शनिवार यानी 24 दिसंबर को टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल की सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 27 दिसंबर को पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड और आरोपी शीजान की मां और बहन फलक नाज भी अंतिम संस्कार में पहुंचीं। अब सोशल मीडिया पर शीजान की बहन फलक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह से रोते हुए दिखाई दे रहीं हैं।

श्मशान पर फूट फूटकर रोने लगी शिजान की बहन फलक
वीडियो में दिखाई देता है कि श्मशान घाट में पहुंची फलक रोते-रोते अचानक अपना आपा खो देती हैं। तब उन्हें उनकी मां संभालती हैं, लेकिन वो रोते हुए ही श्मशान के बाहर निकल जाती हैं वीडियो में शीजान की बहन और मां दोनों ही बेहद भावुक दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फलक का ये वीडियो बेहद सुर्खियों में हैं।’

शीजान की बहनों के बेहद करीब थीं तुनिषा
खबरों की मानें तो तुनिशा शीजान की बहनों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं। खासकर फलक के साथ सोशल मीडिया पर तुनिशा ने कई पोस्ट शेयर भी किए थे, जिसे देखकर लगता है कि वो एक-दूसरे से काफी क्लोज थे। तुनिषा का एक पोस्ट है जिसमें वो फलक के लिए बाजी लिखती हैं, जिसका मतलब बहन होता है।

आरोपी की बहन बोली- सही वक्त पर बात करेंगे
इधर, आरोपी शीजान की बहन ने मंगलवार दोपहर को कहा- जितना हर कोई कहानी के दूसरे पक्ष को जानने के लिए उत्सुक है, हम भी उतने ही उत्सुक हैं, लेकिन अभी के लिए हम चाहते हैं कि आप इस गंभीर स्थिति में हमें प्राइवेसी दें। इस पॉइंट पर दोनों फैमिली विक्टिम हैं। हमें ज्यूडिशियरी सिस्टम पर पूरा विश्वास है। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी न समझें, हम सही समय पर बात करेंगे।

तुनिषा की मां की शिकायत पर शीजान से पूछताछ
तुनिषा के खुदकुशी करने के कुछ ही घंटे के बाद उनकी मां की शिकायत पर उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शीजान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। तुनिषा की मां की हालत के बारे में बात करते हुए तुनिषा के चाचा ने कहा, ‘वो बहुत बुरी स्थिति में हैं, मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। जो होगा, 28 तारीख के बाद होगा, पुलिस जांच कर रही है।’