प्रयागराज में हत्‍या कर फेंका युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान

Gorakhpur Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज में युवक की हत्‍या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। गंगापार स्थित सरायममरेज थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने ईंट-भट्ठे के पास युवक का शव पड़ा देखा, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव कब्‍जे में लिया। युवक की शिनाख्‍त हो गई है। उसके परिवार वालों ने भूमि विवाद में हत्‍या की आशंका जताई है।

सरायममरेज में ईंट-भट्ठे के निकट मिला शव

सरायममरेज थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव के लोग सोमवार की सुबह सैर को निकले थे। गांव के समीप ईंट-भठ्ठा के पास सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव लोगों ने देखा तो वे सकते में आ गए। तत्‍काल शव मिलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय पुलिस को ग्रामीणाें ने दी। सूचना पाकर मौके पर सरायममरेज थाना के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।

युवक की जेब की तलाशी लेने पर उसका ड्राइवर लाइसेंस और आधार कार्ड मिला। इससे युवक की पहचान हंडिया थाना क्षेत्र के चकनेंदु गांव निवासी 28 वर्षीय रंग बहादुर यादव के रूप में हुई। सरायममरेज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने हंडिया पुलिस के माध्यम से रंगबहादुर के परिवार के लोगों को सूचना भेजवाई। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के भाइयों ने कहा- गांव के दो लोगों से भूमि विवाद था

सूचना पर रंग बहादुर यादव के भाई अमरजीत यादव, जगत बहादुर यादव, जंग बहादुर यादव सरायममरेज थाने पहुंचे। उन्‍होंने बताया कि गांव के ही दो लोगों से रंग बहादुर का विवाद चल रहा था। बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे वही दोनों बाइक से आए थे और रंग बहादुर यादव को यह कहकर अपने साथ ले गए कि हंडिया के एचएसओ ने बुलाया है। उसके बाद से वे वापस नहीं लौटे। उन्‍होंने बताया कि देर शाम जब रंग बहादुर घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर काल करने पर फोन बजता रहा लेकिन उठा नहीं। शव मिलने से पूरा परिवार सन्न है।

पुलिस को पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इस संबंध में सरायममरेज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मृतक परिवार के सदस्‍यों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। रंगबहादुर पांच भाइयों में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था।