प्रयागराज के थरवई में दर्दनाक घटना, बड़े भाई के साथ खेल रहे छोटे भाई की कुएं में गिरकर मौत

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज जनपद में थरवई थाना क्षेत्र के गारापुर गांव में दर्दनाक घटना हुई। घर के बाहर कुएं के पास तीन वर्षीय मासूम अपने भाई के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह कुएं में गिर गया। अचानक हुई इस घटना को देख मासूम के साथ खेल रहा बड़ा भाई व अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। परिवार के लोगों समेत ग्रामीण पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी भी पहुंचे। मशक्‍कत के बाद मासूम को बाहर निकाला गया। तत्‍काल उसे लेकर लोग स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने कहा कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहा।

शिवांस का पिता फूल-माला बेचकर परिवार का करता है गुजारा

गारापुर गांव निवासी राजू फूल-माला बेचने का काम करता है। उसके तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इसमें सबसे छोटा तीन वर्ष का शिवांस था। वह अपने बड़े भाई अंशू के साथ घर के बगल कुएं के पास खेल रहा था। गांव के भी कुछ बच्चे थे। इसी बीच अचानक खेलते-खेलते वह कुएं में गिर गया। यह देखकर अंशू व अन्य बच्चे चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर स्वजन समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुुंचे। शिवांस को बाहर निकालने के लिए रस्सी डाली गई।

अभी यह सब चल ही रहा था कि पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शिवांस को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और परिजन उसे लेकर एसआरएन अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी घर में मौजूद उसकी मां व अन्य स्वजनों को हुई तो वे बिलखने लगे। गांव की मृतक की मां को सांत्वना देने में लगी रहीं। एसआइ बृजेश यादव ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

त्‍योहार की खुशी मातम में बदली

गारापुर में शिवांस की मौत के बाद ग्रामीण गम में डूब गए हैं। शिवांस के साथ खेलने वाले बच्चे भी रो-रो कर उसे याद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुएं के पास रोज बच्चे खेलते थे, लेकिन पता नहीं कैसे शिवांस उसमें गिर गया। तीन दिन बाद दीपावली है, लेकिन इस बार दीपावली का पर्व नहीं मनाया जाएगा।