(www.arya-tv.com) राजस्थान के उदयपुर में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक कार बेकाबू होकर पुल के नीचे गिर गई। इससे कार के नदी में डूबने से उसमें सवार एक दंपत्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर आसपास के ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे।
इस दौरान ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को बाहर निकला। तब तक दंपति की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा बेहोश अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।
सनसनी फैला देने वाला यह हादसा उदयपुर जिले के बाघपुर थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल से नीचे नदी में कूद गई। इसमें कार में सवार बाघपुर निवासी महेंद्र सिंह कोठारी (61), उनकी पत्नी मंजू (52) और उनका बेटा शैलेश कोठारी (22) सवार थे।
नदी में कार के डूबने से महेंद्र और उनकी पत्नी मंजू की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा शैलेश घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने नदी में कूद कर में कार से घायल और मृतकों को बाहर निकाला।
सामने आ रहे वाहन से अनियंत्रित होकर नदी में कूदी कार
पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह कोठारी की तबीयत खराब थी। इसको लेकर उनका बेटा शैलेश अपने पिता और मां को कार में बैठ कर उदयपुर के एमबी अस्पताल में दिखाने जा रहा था। इस बीच से सैलाना गांव की पुलिया पर गुजरते समय सामने से तेज गति से आ रहे एक अन्य वाहन के कारण उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया।
जिसके कारण शैलेश की कार बेकाबू होकर पुलिया के नीचे नदी में गिर गई। इस दौरान गाड़ी के गेट बंद होने से उसमे सवार लोग बाहर नहीं निकाल पाए और महेंद्र उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार के शीशे तोड़कर फंसे लोगों को निकाला
पुलिया पर तेजी से आ रहे एक अन्य वाहन को देखकर शैलेश की कार नदी में गिर गई। इस दौरान कार के गेट लॉक होने के कारण वह बाहर नहीं निकाल पाए। इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने इस हादसे को दिखा तो, उनके होश उड़ गए। इस पर ग्रामीणों ने नदी में कूदकर कार में सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया।
इस दौरान लोगों ने कार के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां महेंद्र और उनकी पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके बेटे शैलेश का उपचार चल रहा है। घटना के बाद बाघपुरा में शोक की लहर फैल गई।