प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 25 घायल

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)प्रयागराज में शनिवार रात 30 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौ त हो गई। 25 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से चार की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी को घायलों को सीएचसी कोरांव में भर्ती कराया गया। चार की हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी लोग बधाव देकर लौट रहे थे। घटना कोरांव थाना क्षेत्र के बरहुला कला की है।

यमुनानगर के कोरांव के मड़फा कला निवासी बुद्धसेन की बहन गुड़िया देवी के बेटा पैदा हुआ था। बुधिसेन अपने 30 रिश्तेदारों के साथ शनिवार को बहन के गांव बधाव लेकर गए थे। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से गए थे। बधाव देने के बाद खाना पीना खाकर रात में सभी लोग घर लौट रहे थे। तभी ट्रैक्टर ट्राली समेत अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया।

ट्रैक्टर ट्राली में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया बाहर
पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में तकरीबन 30 से 35 लोग सवार थे। बरहुला कला नहर पटरी पर सामने से आ रहे एक बाइक सवार को ट्रैक्टर की साइड से टक्कर लग गई। इसी वजह से ट्रैक्टर चालक स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ट्राली समेत नहर में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार महिलाएं, बच्चे, बूढ़े चीखने चिल्लाने लगे। शोर-शराबा होने पर पास के गांव के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर सभी को सीएचसी कोरांव भेजा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुद्ध सेन की पत्नी रीता देवी (40) निवासी मड़फा कला, सुमन देवी (42) पत्नी अनिल कुमार निवासी टूड़ियार, कोरांव और आशीष उर्फ गोलू (15) मिश्रीलाल निवासी मड़फा कला, कोरांव को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज शुरू किया गया।