हिस्ट्रीशीटर की हत्या 5 CCTV कैमरों में कैद:IPL के सट्‌टे को लेकर झगड़े के बाद हुआ था मर्डर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के मूलगंज में IPL सट्टे के लेनदेन के झगड़े में पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के हिस्ट्रीशीटर भाई को गोली मारकर हत्या की गई थी। IPL के सट्‌टे की रकम को लेकर झगड़े के बाद मो. सैफ उर्फ भोलू जबर मर्डर हुआ। मूलगंज थाने की पुलिस ने मौके से जांच की तो पांच CCTV कैमरों में हत्या की वारदात कैद मिली। पुलिस ने सभी के DVR जब्त कर लिए। पुलिस ने हत्या के आरोपी सलमान काना, आतिफ को अरेस्ट कर लिया है।

भोलू के कमर में हाथ लगाते ही सीधे मार दी गोली
परेड नवाब इब्राहिम हाता निवासी मृतक हिस्ट्रीशीटर मो. सैफ उर्फ भोलू जबर (36) के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे है। सबसे बड़ा बेटा दुबई में है। डीसीपी सेंट्रल रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हो गया है। पड़ताल में सामने आया कि भोलू के करीबी सलमान का नई सड़क निवासी सलमान काना से सट्टे के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। काना को सलमान से सट्टे का 20 हजार रुपए लेना था। सलमान पैसे देने के लिए समय मांग रहा था, लेकिन काना तुरंत तगादा करने के लिए कह रहा था। इसी बात को लेकर भोलू जबर अपने साथी सलमान की पैरवी करने काना के पास पहुंचा था। फैजान स्कूल वाली गली में काना अपने चार से पांच साथियों के साथ वहां पर मौजूद था। भोलू वहां पहुंचकर काना से बात करने लगा।

पांच CCTV कैमरों में कैद हुआ मर्डर
फैजान स्कूल के पास जहां भोलू को गोली मारी गई। उस गली में पांच कैमरे लगे है। जिसमें तीन कैमरे नाइट विजन के है। पुलिस के मुताबिक, कैमरों की फुटेज में साफ दिख रहा कि कैसे काना भोलू को गले में हाथ डालकर गली के अंदर ले गया और उसके साथी पीछे से पहुंचे।

हत्यारोपी काना भी हिस्ट्रीशीटर
काना भी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। काना डी टू गैंग का सरगाना रहे बिल्लू के जीजा का भांजा है। इस समय वह डी टू गैंग के सरगना एयाज उर्फ टायसन का गुर्गा है। टायसन जेल में है। वह अक्सर टायसन के से मिलने जेल जाता था। उसके साथी जीतू हत्यारोपी है। जीतू पहले भोलू के साथ रहता था, लेकिन अनबन होने पर वह काना के साथ हो गया था। अब जीतू और काना आईपीएल का सट्टा खिलवाते हैं। जब कोई पैसा देने में आनाकानी करता है तो काना ही जीतू का पैसा वसूलता है। आतिफ काना का दोस्त है।