10 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले अरेस्ट: ICL के डायरेक्टर और साथी को बरेली पुलिस ने पकड़ा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) चिटफंड कंपनी ICL के निदेशक रूप किशोर गोला उर्फ आरके गोला और उसके साथी जितेन्द्र को प्रेमनगर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। SSP प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि यह 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं। इस गिरोह ने बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, सीतापुर, सहारनपुर, नोएडा और गाजियाबाद में ठगी की है।

5 साल के लिए पैसा किया निवेश

आरोपियों ने पांच हजार से ज्यादा लोगों से आईसीएल कंपनी में 5 वर्ष के लिए मोटी रकम निवेश की। पांच साल पूरा होने के बाद भी पीड़ित लोगों को पैसा नहीं मिला। जिसके बाद बरेली के प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने जांच की बात कहती रही। SSP से भी शिकायत की।

शनिवार को एसएसपी को बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। जिसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने आईसीएल कंपनी के निदेशक रूपकिशोर गोला निवासी कुर्मांचल नगर के पास जमुनानगर इज्जतनगर, जितेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी अशोक नगर, मढ़ीनाथ सुभाषनगर को अरेस्ट कर लिया।

छोड़ने के लिए कराई सिफारिश

आरोपियों ने बीमारी का बहाना बनाकर थाने से छुडाने के लि सिफारिश भी कराईं। लेकिन पुलिस ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। जो भी कहना है कोर्ट में ही कहना होगा। इस गिरोह ने अपनी आईसीएल कंपनी के माध्यम से धोखाधड़ी करने का जाल यूपी के अलावा उत्तराखंड तक फैला रखा है। एसएसपी ने इसमें अन्य आरोपियों की भी जांच कर कारवाई के लिए निर्देश दिए हैं।