बच्चेदानी से निकाला 30 हफ्ते का ट्यूमर:कानपुर के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी, चार किलो वजन का है ट्यूमर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) GSVM मेडिकल कॉलेज कानपुर के जच्चा बच्चा विभाग ने एक महिला के पेट से 30 हफ्ते का ट्यूमर बाहर निकाल लिया। यह ऑपरेशन लगभग डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक चला। डॉक्टरों की टीम ने इस सफल इलाज के बाद एक दूसरे को बधाई दी। वहीं महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।

8 मई को हुई थी भर्ती
चमनगंज कानपुर की निवासी नजमी को 8 मई को GSVM मेडिकल कालेज के जच्चा बच्चा अस्पताल में लाया गया था। मरीज को महावारी की समस्या थी व पेट में तेज दर्द था। साथ ही पेट में ट्यूमर की शिकायत थी। मरीज का एक तरफ के शरीर में लकवा भी था। महावारी की समस्या के कारण मरीज का रोज की दिनचर्या का काम करना भी मुश्किल था।

डॉ. नीना गुप्ता की टीम ने किया ऑपरेशन
शरीर में लकवा मार जाने के कारण मरीज की बच्चेदानी 30 हफ्ते प्रेगनेंसी जितनी बड़ी हो गयी थी, तब मरीज को पेट में भारीपन और ज्यादा परेशानी होने लगी। महिला के परिजनों ने उसे कई अस्पताल में दिखाया जब कही राहत न मिली तो जच्चा बच्चा पहुंचे। परिजनों ने मरीज को डॉ. नीना गुप्ता की ओपीडी में दिखाया। यहां मरीज को डॉ. नीना गुप्ता व उनकी टीम और एनेस्थीसिया विभाग के सहयोग से मरीज का ऑपरेशन किया। डॉ. नीना गुप्ता ने बताया कि मरीज का आपरेशन बहुत जटिल था। यह मरीज के लिए जानलेवा भी था।

4 किलो का हो गया था ट्यूमर
डॉ. नीना गुप्ता ने बताया कि मरीज की बच्चे दानी से 4 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। इस ऑपरेशन के दौरान मरीज की मृत्यु का खतरा अधिक था। एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए ICU की उपलब्धता की मांग की थी, लेकिन डॉ. नीना गुप्ता के नेतृत्व में ऑपरेशन के बाद आईसीयू की आवश्यकता नही पड़ी।