(www.arya-tv.com) दिल्ली के करीब नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट का काम जोरशोर से चल रहा है। इसके साथ ही इसके आसपास प्रॉपर्टी की कीमत आसमान पर पहुंच चुकी है। ऐसे में आपके पास सस्ते में प्लॉट पाने का आज आखिरी मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जेवर एयरपोर्ट के करीब 1,181 प्लॉट बेच रही है। इसमें इंडिपेंडेंट हाउस के लिए प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं। बुधवार शाम तक पोर्टल पर 1.73 लाख लोग इसके लिए आवेदन कर चुके थे। इस योजना को 8 अगस्त को लॉन्च किया गया था और आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी एक सितंबर 2023 है। 18 अक्टूबर 2023 को ड्रॉ के जरिए आवेदन खोले जाएंगे।
बुधवार तक के आंकड़ों के मुताबिक 1.23 लाख ऑनलाइन फॉर्म खरीदे गए हैं और 1.1 लाख आवेदन जमा किए गए हैं। वहीं 78,290 आवेदकों ने 10% बयाना राशि का भुगतान भी किया है। इस योजना में मिल रहे आवासीय भूखंड सात अलग-अलग आकार के हैं। इस योजना में 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक के प्लॉट हैं। कुल 1181 प्लॉट्स में से 919 प्लॉट्स जनरल कैटिगरी के लिए है। बाकी किसानों तथा अन्य कैटिगरी के लिए रिजर्व हैं। यमुना अथॉरिटी के ये प्लॉट्स यमुना सिटी के सेक्टर-16, 17 और 20 में हैं।
कितनी है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जगह पर प्लॉट्स के रेट 24 हजार 600 रुपये प्रति वर्गमीटर रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहीं से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इस योजना में प्लॉट खरीदने के लिए आपको आवेदन के समय प्लॉट की कीमत का 10 फीसदी पैसा जमा करना होगा।
अगर आप 120 मीटर का प्लॉट खरीदना चाहते हैं तो आपको करीब 2 लाख 95 हजार 200 रुपये जमा करने होंगे। इसी तरह से बड़े प्लॉट के लिए ज्यादा पैसे जमा करने पड़ेंगे। जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य इन दिनों फुल स्विंग में चल रहा है। एक बार जब यह एयरपोर्ट चालू हो जाएगा तो आसपास के जमीन के भाव आसमान में पहुंचने की बात की जा रही है। इसी वजह से यहां पर प्लॉट खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते इस जगह की कीमत आने वाले समय में काफी बढ़ सकती है। हाल के दिनों में जेवर एयरपोर्ट के करीब प्रॉपर्टी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। जेवर एयरपोर्ट के आसपास विकास के कई काम हो रहे हैं। YEIDA देश की पहली पॉड टैक्सी सेवा शुरू करने पर भी काम कर रहा है।