होली के सजे बाजार में मिलावट रोकने के लिए,मूने लेने से एफएसडीए की टीम को दुकानदार ने रोका

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) होली के सजे बाजार में मिलावट रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम भोजीपुरा के किराना स्टोर में नमूने लेने पहुंची, लेकिन दुकानदार ने नमूना देने से ही इन्कार कर दिया। एफएसडीए के अभिहित अधिकारी ने पूरे मामले में दुकानदार के खिलाफ वाद दायर करने की तैयारी की है।

भोजीपुरा के मझोआ रोड के बृजेश स्वीट्स से खोवा और छैना का नमूना लेने के बाद एफएसडीए की टीम जादोपुर रेलवे क्रासिंग के पास अब्दुल कदीर के सीमेंट एवं किराना स्टोर पर टीम पहुंची। यहां मौजूद जुबैर ने टीम को सैंपल लेने से रोक दिया। पूछताछ में सामने आया कि खाद्य कारोबार करने के लिए उनके पास लाइसेंस भी नहीं था। अब एफएसडीए उनके खिलाफ वाद दायर करेगी।

कुतुबखाना के अशोक भोजवानी से खोवा-पनीर का नमूना और हिंदुस्तान ट्रेडर्स से खोवा का नमूना लिया गया है। मीरगंज में एसडीएम और नायाब तहसीलदार की अगुवाई नमूने लिए गए। यहां अजंता स्वीट्स से पेड़ा का नमूना, अमर स्वीट्स से बर्फी का नमूना, लल्लूमल गुप्ता किराना स्टोर से बेसन का नमूना और शीशगढ़ में मै अतीक अहमद किराना स्टोर, शीशगढ़ से चेरी का नमूना, गुड्डू कंफेक्शनरी एंड स्वीट्स, शीशगढ़ से बर्फी लौज के नमूने लिए गए।