स्टार्टअप शुरू करने के दिए टिप्स, सहयोगी ने बोली ये बात

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कंसल्टेंसी सेल एवं रुहेलखंड इंक्यूबेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया। ‘इंस्टेंट ऑफ रिसर्च मैनेजमेंट’ और ‘की ट्रेंड्स एंड इंडस्ट्री रिसर्च’ विषय पर आयोजित इस वेबिनार में स्टार्टअप शुरू करने के टिप्स दिए गए।

वेबिनार का प्रारंभ मां सरस्वती के चरणों में नमन के साथ हुआ। इस दौरान कंसल्टेंसी सेल की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर तूलिका सक्सेना ने बताया कि हम आज के युग में किस प्रकार सीमित संसाधनों में अधिकतम क्षमता को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंसेल्टेंसी सेल एवं इंक्यूबेशन सेल स्टार्टअप शुरू कर रहे लोगों का अधिकतम सहयोग करेगा।

प्रमुख वक्ता प्रोफेसर अमित शुक्ला ने अपने वक्तव्य में स्टार्टअप, स्किल इंडिया और अभ्युदय योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम हमें स्वयं को पहचानना होता है और फिर अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मनचाहे लक्ष्य को प्राप्त करना होता है। उद्यमी आकृति बंसल गोयल ने अपने द्वारा स्थापित उद्यम का उदाहरण और अपने अनुभवों को साझा किया।

कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि संसाधन किसी भी क्षेत्र में प्रगति का आधार होता है, चाहे वह प्राकृतिक संसाधन हो, मानवीय संसाधन हो या पूंजीगत हो। इस दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। संचालन डॉ. रुचि द्विवेदी ने किया और अश्वनी गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी संचालन में बाला प्रताप सिंह, राशि, ऋषभ, गीतिका, आदित्य आदि का सहयोग रहा।