कोरोना वैक्सीनेशन से 72 फीसदी फ्रंटलाइन वर्कर हुए प्रतिरक्षित, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस टीकाकरण के अभियान में बृहस्पतिवार को फ्रंटलाइन वर्करों को प्रतिरक्षित किया गया। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चले टीकाकरण में 72.3 फीसदी से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया था।

वैक्सीन लगने के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया, मगर किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लिस्ट में शामिल हर कर्मचारी से टीका लगवाने की अपील की।

सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। डीआईओ डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है। गुरुवार को 6547 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी थी। इसके सापेक्ष 4716 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जो लक्ष्य का 76.36 फीसदी है।

स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगनी थी, लेकिन गुरुवार को नहीं लग सकी। इस बारे में उन्होंने डीआईओ से बात की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, जबकि कुछ ऐसे लोगाें को वैक्सीन लगा दी गई जो कोविन एप पर पंजीकृत नहीं थे।