मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर:तीन साल की बच्ची की मौत

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज के करछना थाना अंतर्गत कचरी गांव के सामने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर अनियंत्रित कार की टक्कर से 3 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसके मामा और नानी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामा और नानी बच्ची को लेकर इलाज कराने गए थे। वहां से वापस घर की ओर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यमुनानगर के करछना थाना अंतर्गत ढोलीपुर गांव निवासी कुल्लन भारती ने अपनी बेटी सीमा की शादी घूरपुर थाना क्षेत्र के बोंगी गांव निवासी राजा भारतीय के साथ करीब 5 साल पहले की थी। राजा और सीमा के 3 साल की एक बेटी रिया थी। सीमा अपनी बेटी के साथ इन दिनों मायके में रह रही थी।

तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल जा रहे थे
रिया की तबीयत खराब थी। उसी का इलाज कराने के लिए मामा मुकेश और नानी राजकली मोटरसाइकिल से कटका बाजार गए थे। वहां से दवा लेकर वापस लौटते समय कचरी चौराहे पर प्रयागराज से मिर्जापुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मुकेश और उसकी मां राजकली सड़क की पटरी की तरफ से टक्कर गिर गए, जबकि 3 वर्षीय रिया सड़क पर गिरी और कार के पहिए के नीचे आकर कुचल गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घायल मुकेश और मां को कराया गया भर्ती
घायल मुकेश और उसकी मां राजकली को देवरी कला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पता चलने पर परिवार के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे कार वाले का पीछा करके करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पर रोक लिया, लेकिन इस दौरान ड्राइवर भाग गया। गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार राजा भारतीय तमिलनाडु में एक कंपनी में काम करता है। इन दिनों वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल में पत्नी और बच्ची के साथ आया हुआ है। चौकी इंचार्ज भीरपुर अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि कार कब्जे में ले ली गई है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। कर मालिक का पता लगाया जा रहा है।