यूपी और पंजाब पुलिस की मुठभेड़ में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकवादी ढेर

Lucknow
  • मुठभेड़ के दौरान दो यूपी पुलिस के कांस्टेबल भी घायल
  • दो AK 47 , दो विदेशी ग्लॉक पिस्टल,भारी मात्रा में कारतूस बरामद

पूरनपुर-पीलीभीत। सोमवार को सुबह तड़के ही यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन खालिस्तानी आतंकवादी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पीलीभीत और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल मिली है। ‌ यूपी व पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में खालिस्तानी तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी खालिस्तानी कमांडो फोर्स के थे। पुलिस ने खालिस्तानी आतंकियों के पास से दो AK-47 और दो विदेशी पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए है। तीनों आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर थाना कलानौर पुलिस चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड से हमला किया था। सोमवार सुबह 5:30 बजे पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर पर यूपी व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम से खालिस्तानी आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, जसन प्रीत सिंह को ढेर कर दिया गया। जिसमें यूपी पुलिस के दो सिपाही सुमित राठी व शाहनवाज भी घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

  • पीलीभीत पुलिस को खालिस्तानी आतंकवादियों का कैसे लगा सुराग, जाने पूरा मामला

पीलीभीत जनपद के पूरनपुर कोतवाली में पंजाब पुलिस के द्वारा सोमवार सुबह 4:30 बजे थाना कलानौर जनपद गुरदासपुर के द्वारा लिखित सूचना दी गई कि तीन दुर्दांत खालिस्तान अपराधी गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह उम्र कारी 25 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानौर थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब व वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब व जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम निक्का सूर थाना कलानौर जनपद गुरदासपुर पंजाब के द्वारा 18 दिसंबर 2024 को पुलिस चौकी बक्शीवाल थाना कलानौर में हैंड ग्रेनेड या बम से हमला किया गया था। इसके संबंध में थाना कलानौर पंजाब में विस्फोटक अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पंजाब पुलिस टीम द्वारा पूरनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी को बताया गया कि यह तीनों दुर्दांत अपराधी पूरनपुर क्षेत्र में कहीं छिपे हुए हैं। जिसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों द्वारा डीसीआर के माध्यम से पूरे जनपद में नाकाबंदी कर दी गई। पीलीभीत पुलिस के द्वारा पंजाब पुलिस के साथ अपराधियों का तलाश करने के लिए सघंन चेकिंग की गई। नाकाबंदी के दौरान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के खमरिया पट्टी के पास पिकेट पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा सूचना दी गई की एक बाइक सवार पर तीन लड़के संदिग्ध प्रतीत होते हैं। तेजी से बाइक चलाते हुए पीलीभीत की तरफ जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे में पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर नरेश त्यागी प्रभारी माधोटांडा थाना अशोक पाल सोग सर्विस लैंडस्केप टीम प्राप्त लोकेशन की तरफ रवाना हो गई। बाइक का पीछा करते हुए थाना पूरनपुर पुलिस टीम जब हरदोई ब्रांच पर निर्माणाधीन पल के निकट पहुंची तो यह तीनों संदिग्ध हरदोई ब्रांच नहर पर स्थित माधोटांडा मार्ग पर मुड़ गए। समय करीब 5:30 बजे तीनों अपराधियों को हरदोई ब्रांच नहर पर माधव टांडा की तरफ जाने वाली पट्टी पर दोनों तरफ से पुलिस पार्टी ने घेर लिया। पुलिस टीम द्वारा तीनों बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी अपने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की। जिसमें तीनों खालिस्तानी आतंकी घायल होकर जमीन पर गिर गए। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अपराधियों को चिकित्सा उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर भेजा गया। जहां से जिला चिकित्सालय पीलीभीत रेफर कर दिया गया। तीनों बदमाशों को चेकोस्लों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घायल अपराधियों की पहचान पंजाब पुलिस द्वारा तीनों खालिस्तानी आतंकियों के रूप में हुई।