उत्तर प्रदेश के तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार

UP

(www.arya-tv.com) शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। 47 शिक्षकों की सूची में इस बार यूपी से तीन अध्यापकों को चयनित किया गया है। इनमें एस डी इंटर कॉलेज जानसठ, मुजफरनगर के प्रधानाचार्य विकास कुमार, प्राइमरी स्कूल,सुल्तानगंज-मैनपुरी के हेड टीचर मोहम्मद इशरत अली और प्राइमरी स्कूल-सोहरामऊ, नवाबगंज उन्नाव की स्नेहिल पांडेय को पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्ट्रपति पुरस्कार के रूप में एक मेडल, प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, दो साल का सेवा विस्तार भी दिया जाता है। पुरस्कार 4 सितम्बर को दिए जाते हैं। बीते दो वर्षों से नए मानकों के मुताबिक पुरस्कार दिए जा रहे हैं लेकिन दोनों ही वर्षों में केवल एक-एक शिक्षक को ही पुरस्कार मिला। इस वर्ष तीन शिक्षकों में माध्यमिक शिक्षा के एक शिक्षक भी शामिल हैं। उन्नाव में शिक्षिका स्नेहित पांडेय अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधानाचार्य हैं। अंग्रेजी से बच्चों को परिचित कराने के लिए उन्होंने हर जगह चिट चिपका रखी हैं। मसलन, बॉल्टी, शौचालय, दरवाजे, हैण्डल आदि चिट लगी हैं जिसे पढ़ कर बच्चे उनकी अंग्रेजी जान जाते हैं।

वहीं वह हर वर्ष अपने वेतन से एक बच्चे को साइकिल देती हैं। अभिभावकों को साथ लेने के लिए नुक्कड़ नाटक करवाती हैं। मैनपुरी में शिक्षक इशरत अली बीते तीन वर्षों से आईसीटी में बेहतर काम करने के लिए पुरस्कृत हो रहे हैं और उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार भी मिल चुका है। वह अपने और समाज के सहयोग से स्कूल में स्मार्ट क्लास चलाते हैं। मुजफ्फरनगर में शिक्षक विकास को राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है। वह विज्ञान आधारित वीडियो बनाते हैं और उनमें कार्टून व खिलाड़ियों के पात्रों से विज्ञान समझाते हैं। उनके वीडियो को एनसीईआरटी की मंजूरी भी मिल चुकी है।