आइपीएल की नीलामी में चमके आगरा के तीन क्रिकेटर्स, जानिए क्या हैं नाम

# ## Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com)  क्रिकेट की दुनिया में आगरा के सितारे बुलंद हैं। इस बार आइपीएल में आगरा के तीन क्रिकेटर्स को चुना गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल), 2022 के मेगा आक्शन में शनिवार को ताजनगरी के दीपक और राहुल चाहर बंधुओं पर जहां धनवर्षा हुई थी, वहीं रविवार शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ध्रुव जुरैल के लिए बड़ा अवसर लेकर आया। राजस्थान रायल्स ने विकेटकीपर बैट्समैन ध्रुव को 20 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। पिछले वर्ष हुए आइपीएल के मिनी आक्शन में ध्रुव को शार्ट लिस्ट किया गया था, लेकिन उन्हें किसी टीम ने खरीदा नहीं था।

डिफेंस कालोनी निवासी ध्रुव जुरैल को आइपीएल के मेगा आक्शन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया था। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। आइपीएल के मेगा आक्शन में रविवार शाम पांच बजे के करीब उनका नंबर आया, लेकिन पहले राउंड में किसी टीम ने उन्हें लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। दूसरे राउंड में जब उनका नंबर आया तो राजस्थान रायल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ लिया। इससे दोपहर से टीवी के सामने जमे उनके स्वजन और कोच खुशी से झूम उठे। स्वजनों को शुभचिंतकों ने बधाई संदेश देना शुरू कर दिए।

ध्रुव के कोच परवेंद्र यादव ने बताया कि ध्रुव से उनकी फोन पर बात हुई है। राजस्थान रायल्स द्वारा टीम में लिए जाने पर उसने खुशी जताई। दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका उसे मिलेगा। उसने हर बार चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना किया है। उन्हें उम्मीद है कि आइपीएल में भी वह अपने प्रदर्शन से शहर का मान बढ़ाएगा।

ध्रुव जुरैल की बहन नीरू को मिठाई खिलाते ध्रुव के कोच परवेन्द्र यादव (कैप पहने हुए)। उनके बाएं हैं ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरैल और दाएं हैं मां रजनी जुरैल।

पूर्व सैनिक हैं पिता

डिफेंस कालाेनी निवासी ध्रुव के पिता नेम सिंह जुरैल पूर्व सैनिक और मां रजनी जुरैल गृहिणी हैं। उनकी बहन नीरू जुरैल हैं। स्वजन ने ध्रुव के चयन पर खुशी जताई।

अपने नेतृत्व में जिता चुके हैं एशिया कप

ध्रुव ने वर्ष 2019 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की उप-कप्तानी की थी। भारतीय टीम उपविजेता रही थी। वर्ष 2019 में ही हुए एशिया कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने अपनी टीम को विजेता बनाया था। वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। वर्तमान में वह उप्र की रणजी टीम के साथ बायो-बबल में हैं। वह कूच बिहार ट्राफी में उप्र की अंडर-19 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। विजय मर्चेंट ट्राफी खेलने के साथ वह उप्र की अंडर-14 टीम के भी सदस्य रहे हैं।

ताजनगरी के कृष्णकांत उपाध्याय आइपीएल में पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स की ओर से एक मैच खेल चुके हैं। तजिंदर सिंह ढिल्लन को मुंबई इंडियंस ने दो बार अपनी टीम से जाेड़ा, लेकिन उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिल सका। इस बार दीपक चाहर अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलते नजर आएंगे तो राहुल चाहर पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे।