एनआईए जांच में हुए पुलवामा हमले के सनसनीखेज खुलासे, जानिए हमले से जुड़े 10 फैक्ट्स

National

(www.arya-tv.com) देश में आज लोग नम आंखों से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहे हैं। तीन साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक 20 वर्षीय आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे हुए वाहन के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। ये हमला 14 फरवरी, 2019 को श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे पर अंजाम दिया गया था।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बहुत खराब हो गए। भारत ने इस हमले का कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर बम बरसाए। इस हमले की दुनियाभर में निंदा की गई थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि जैश के आतंकी हमलावर से लेकर NIA के खुलासे तक, पाकिस्तान स्पोंसर इस आतंकी हमले के बारे में कुछ ऐसी जानकारियां जिनके बारे में कम ही लोगों को मालूम है।

  1. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद डार (20) के रूप में हुई। आतंकी डार ने पुलवामा के लेथपोरा में CRPF के 35-40 जवानों को ले जा रही बसों में से एक में विस्फोटकों से लदी कार को टक्कर मार दी।
  2. पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को दोपहर करीब 3:15 बजे हुआ। इस दौरान CRPF के 2500 जवानों के साथ 78 बसों का एक काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था।
  3. आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब हो गए और दोनों मुल्कों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। 15 फरवरी, 2019 को विदेश मंत्रालय ने बताया कि हमले को पाकिस्तान द्वारा स्पोंसर किया गया था।
  4. भारतीय सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की।
  5. पुलवामा आतंकी हमले के 18 महीने बाद अगस्त 2020 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू की एक विशेष अदालत में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की। इसमें आतंकी हमले की प्लानिंग के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश के प्रमुख मसूद अजहर सहित 19 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया।
  6. चार्जशीट में कहा गया है कि आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार 200 किलो विस्फोटक से लदी गाड़ी चला रहा था। इससे पता चलता है कि आतंकियों की साजिश बड़े धमाके को अंजाम देने की थी।
  7. चार्जशीट में मसूद अजहर, उसके भाइयों अब्दुल रऊफ और अम्मार अल्वी और उसके भतीजे मोहम्मद उमर फारूक का नाम शामिल था। इन आतंकियों ने 2018 में भारत में घुसपैठ की थी। सेना ने हमले के बाद इन सभी को दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में मार गिराया।
  8. चार्जशीट में आरोपी बनाए गए 19 लोगों में 12 कश्मीर के रहने वाले थे, जबकि 7 पाकिस्तानी नागरिक थे। पाकिस्तान के रहने वाले आतंकियों में मसूद अजहर अल्वी, रउफ असगर अल्वी, अम्मार अल्वी, कारी मुफ्ती यासिर, मोहम्मद इस्माइल, मुहम्मद उमर फारूक, कामरान अली शामिल थे।
  9. चार्जशीट में शाकिर बशीर, इंशा जान, पीर तारिक अहमद शाह, वैज-उल-इस्लाम, मोहम्मद अब्बास राथर, बिलाल अहमद कुछे, मोहम्मद इकबाल राथर, समीर अहमद डार, अशाक अहमद नेंगरू, आदिल अहमद डार, सज्जाद अहमद भट और मुदासिर अहमद खान कश्मीर आतंकियों के रूप में नाम दर्ज था।
  10. की जांच में सामने आया कि पाकिस्तान के शकरगढ़ में स्थित आतंकी लॉन्च पैड से आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में भेजने में पाकिस्तानी प्रतिष्ठान की भूमिका थी।