बरेली में मंडराया कोरोना विस्फोट का खतरा, इन देशों से आए ओमिक्रोन से प्रभावित 178 लापता लोग

Bareilly Zone UP

(www.arya-tv.com) ओमिक्रोन के खतरे के बीच विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी को लेकर खासी सतर्कता बरत रहे स्वास्थ्य विभाग के सामने विदेश से आकर लापता होने वाले 178 यात्री संकट खड़ा कर सकते हैं। इन यात्रियों ने देश में आने के बाद से अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी। यही नहीं, पहचान छिपाने की नीयत से मोबाइल नंबर और पते में भी हेरफेर कर दिया। ऐसे में आशंका है कि विदेश से आने वाले ये यात्री अगर संक्रमित हुए तो कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं।

वैश्विक स्तर पर फैले ओमिक्रोन के बाद अब डेल्मिक्रोन ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। संक्रमण को थामने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को बेहद सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। यही वजह है कि देश में वैक्सीनेशन तेज करने के साथ ही कोरोना सैंपलिंग तेजी से की जा रही है।

इसके साथ ही विदेश और गैर प्रांतों से आने वाले यात्रियों का खास ध्यान दिया जा रहा है। विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना सर्विलांस टीम सात दिन तक लगातार मानीटरिंग करने के बाद आठवेें दिन जांच भी करा रही है, जिससे कि संक्रमण फैलने की आशंका को शून्य किया जा सके, लेकिन विदेश से आने वाले तमाम यात्री अपना नाम और पता गलत लिखवा देते हैं, जो ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में अगर वो कोरोना संक्रमण लाते हैं तो फैलाने की आशंका बनी हुई है।

रविवार को विदेश से लौटे 47 यात्रीः

कोविड-19 सर्विलांस टीम के अनुसार रविवार को जिले में विभिन्न देशों से आए 47 यात्रियों में से मंगलवार की शाम तक 34 लोगों को चिन्हिंत कर लिया गया है। हाई रिस्क श्रेणी के देशों में शुमार नीदरलैंड और सिंगापुर से आने वाले दो यात्रियों में एक बड़ा बाजार व एक डेलापीर का निवासी हैं। वहीं, छह यात्रियों को ट्रेस नहीं किया जा सका, जबकि सात यात्री ऐसे हैं, जो अन्य जनपदों के थे। इन यात्रियों के बारे में वहां की सर्विलांस टीम को बता दिया गया।