इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, आठ दिन के होंगे शारदीय नवरात्र

# National

(www.arya-tv.com) शारदीय नवरात्र की शुरुआत सात अक्टूबर से होगी। अश्विन मास, शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से आरंभ होने वाले शारदीय नवरात्र में इस बार मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा, जो सामान्य फलदायक है, जबकि दशमी शुक्रवार को होने से माता का प्रस्थान हाथी पर होना शुभ फलदायक होगा। इस बार नवरात्र नौ नहीं, बल्कि आठ दिन तक चलेंगे।

ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रेश कौशिक ने बताया कि शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ छह अक्टूबर को तीसरे पहर चार बजकर 35 मिनट पर होगा, जबकि प्रतिपदा तिथि का समापन सात अक्टूबर को तीसरे पहर तीन बजकर 28 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के अनुसार प्रतिपदा तिथि सात अक्टूबर को सुबह सूर्योदय के समय छह बजकर 13 मिनट मानी जाएगी, जो तीसरे पहर तीन बजकर 28 मिनट तक रहेगी। इस समय के अंतर्गत कभी भी कलश स्थापन संपन्न की जा सकती है।

इस बार नवरात्र नौ नहीं, आठ दिन तक चलेंगे क्योंकि दो तिथियां तृतीया और चतुर्थी, एक साथ पड़ने से नवरात्र का एक दिन घट रहा है। पंचांग के अनुसार नौ अक्टूबर, शनिवार को तृतीया तिथि सुबह सात बजकर 48 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू होगी, जो 10 अक्टूबर को सुबह पांच बजे तक रहेगी।

शारदीय नवरात्रि का कार्यक्रम

07 अक्टूबर- मां शैलपुत्री पूजा व घटस्थापना

08 अक्टूबर- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

09 अक्टूबर- मां चंद्रघंटा पूजा

10 अक्टूबर- मां कुष्मांडा पूजा

11 अक्टूबर- मां स्कंदमाता और मां कात्यायनी पूजा

12 अक्टूबर- मां कालरात्रि पूजा

13 अक्टूबर- मां महागौरी पूजा

14 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री पूजा