महाशिवरात्रि पर आज बाबा विश्वनाथ को पहनाएंगे ये खास सेहरा, जानें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) महाशिवरात्रि पर शिव को दूल्हा और गौरा को दुल्हन बनाने की तैयारी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर जोर-शोर से चल रही है।

महंत आवास को रंग-बिरंगे झालरों और फूलों से सजाया जा रहा है। खास अवसर के लिए भगवान रत्नाकर और मां पार्वती के लिए विशेष परिधान तैयार कराए गए हैं।

दूल्हा बनने वाले भगवान शिव के सिर पर मेवे का सेहरा सजेगा तो देवी पार्वती गुजरात का लहंगा धारण कर विवाह मंडप में विराजमान होंगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया भगवान शंकर की रजत मूर्ति को धारण कराया जाने वाला सेहरा सूखे मेवों से तैयार कराया गया है।

वहीं माता गौरा के लिए गुजरात का गुलाबी लहंगा खासतौर से मंगाया गया है। बहुरंगी रेशमी धागों से की लहंगे पर कढ़ाई की गई है। लहंगे के बार्डर पर नगदार गोटे भी लगवाए गए हैं। महाशिवरात्रि पर 11 मार्च को विवाह की रस्म विधि विधान से महंत आवास पर रात्रि आठ से दस बजे तक होगी।