बिहार की इस नई ट्रेन को मिली रेलवे बोर्ड से मंजूरी, झारखंड को भी होगा फायदा

# ## National

(www.arya-tv.com) रेलवे बोर्ड (Ministry of Railways) ने बिहार की राजधानी पटना (Patna) से किउल, जमालपुर, सुलतानगंज और भागलपुर होते हुए दुमका तक एक नई ट्रेन (New Train for Bihar) को चलाने की मंजूरी दी है।

इससे दक्षिण पूर्वी बिहार के मुंगेर, भागलपुर, बांका जिले के लोगों को तो फायदा होगा ही, झारखंड के गोड्डा एवं दुमका जैसे जिलों के लोगों को भी आसानी होगी। हालांकि अभी इस ट्रेन के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड से सिर्फ मंजूरी ही मिली है। यह ट्रेन कब से चलेगी, इसका फैसला पूर्वी मध्य रेलवे को लेना है।

पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर का था प्रस्ताव

रेलवे बोर्ड (Railway Board) से जो चिट्ठी निकली है, उसमें बताया गया है कि पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने पटना से दुमका के बीच एक नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया था। इसे रेलवे बोर्ड की मंजूरी दी जा रही है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक यह नई ट्रेन पटना जंक्शन से हर रोज सुबह 6.45 बजे रवाना होगी।

करीब दो घंटे बाद 8.52 बजे यह ट्रेन किउल पहुंचेगी। वहां दो मिनट ठहरने के बाद रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन दिन में 11.05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहां पांच मिनट ठहरने के बाद यह दुमका के लिए रवाना हो जाएगी और दोपहर बाद 13.30 बजे दुमका पहुंचेगी।

दुमका से क्या है टाइम

वापसी में यह ट्रेन हर रोज दुमका से दोपहर बाद 02.05 बजे रवाना होगी। शाम में 04.32 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंच जाएगी। वहां दो मिनट ठहरने के बाद ट्रेन चल पड़ेगी। यह शाम में 06.50 बजे किउल पहुंचेगी और वहां दो मिनट ठहरने के बाद पटना के लिए रवाना हो जाएगी। रात में पौने दस बजे यह ट्रेन पटना पहुंच जाएगी।

कहां होगा स्टॉपेज

पटना से दुमका के बीच इस ट्रेन का ठहराव राजेंद्र नगर टर्मिनल, बख्तियारपुर, बाढ़, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, भतुरिया और बारा पलासी में होगा।

यह ट्रेन पटना से दुमका की 388 किलोमीटर की दूरी पौने सात घंटे में ही तय कर लेगी। जबकि पटना से भागलपुर की 220 किलोमीटर की दूरी चार घंटे 20 मिनट में तय होगी।