झांसी में सर्राफा व्यापारी से 43 लाख की लूट:दुकान बंद करके घर जा रहा था

# ## UP

(www.arya-tv.com) झांसी के सिमरावारी में बाइक सवार 4 बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 43 लाख की लूट कर ली। व्यापारी शॉप बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर पहले दो बाइक पर आए 4 बदमाशों ने बाइक आगे अड़ाकर उनको रोक लिया और कनपटी पर तमंचा अड़ाकर लूटपाट करके भाग गए। जिले में सिलसिलेवार लगातार हो रही लूट की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस दुकान से घटनास्थल के बीच लगे CCTV की जांच कर रही है।

दो बाइकों पर थे चार बदमाश

बबीना थाना क्षेत्र के सिमरावारी के शिव गणेश कॉलोनी में मुन्नालाल सोनी रहते हैं। उनकी मैन रोड आरामशीन पर श्रीराम राजा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार को बेटा विनोद सोनी शॉप पर बैठा था। शाम को वह जिम चला गया तो मुन्नालाल सोनी दुकान पर आ गए। रात को वे एक बैग में करीब 750 ग्राम सोना और 3.60 लाख कैश रखकर स्कूटी से घर के लिए रवाना हो गए।

घर से करीब 200 मीटर पहले सिमरावारी के सचिवालय के पास पीछे से दो बाइक से 4 बदमाश आए। आगे बाइक अड़ाकर मुन्नालाल को रोक लिया और कनपटी पर तमंचा अड़ा दिया। उनके रुपयों व गहनों से भरा बैठ छीन लिया।

धक्का देकर गिराया और भाग गए बदमाश

लूटपाट के दौरान व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनको धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद चारों बदमाश अपनी बाइकों पर बैठकर बबीना की ओर भाग गए। घटना के बाद मुन्नालाल घबरा गए। बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने फोन कर छोटे बेटे राजू सोनी को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन व काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक, प्रशिक्षु आईपीएस अंजनी विश्वकर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

बदमाशों की तलाश में 4 पुलिस टीमें लगाई

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि 4 बदमाशों ने व्यापारी से लूटपाट की है। 3.60 लाख कैश और कुछ गहने लूटकर ले गए हैं। गहने के बारे में व्यापारी दुकान देखने के बाद ही बता पाएंगे। इस घटना के खुलासा के लिए एसपी सिटी के सुपरविजन में 4 टीमों को गठन किया गया है।